160000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो Coal India में तुरंत करें आवेदन

3 hours ago

Last Updated:January 19, 2025, 12:29 IST

Sarkari Naukri CIL Recruitment 2025: कोल इंडिया में नौकरी (Govt Jobs) पाने का एक शानदार अवसर है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

160000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो Coal India में तुरंत करें आवेदन

Coal India Recruitment 2025: कोल इंडिया में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

CIL Recruitment 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) में नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश में इधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है. इसके लिए कोल इंडिया ने E-2 ग्रेड के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी (Management Trainee) के पदों के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी यहां काम करने की इच्छा रखते हैं, वे कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट coalindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

कोल इंडिया के इस भर्ती के जरिए कुल 434 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवार जो कोई भी इसके लिए आवेदन करने का सोच रहे हैं, तो 14 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए जो कोई भी अप्लाई कर रहे हैं, वे सबसे पहले दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें.

कोल इंडिया भरे जाने वाले पद
कम्युनिटी डेवलपमेंट- 20 पद
एनवायरमेंट- 28 पद
फाइनेंस- 103 पद
लीगल- 18 पद
सेल्स एंड मार्केटिंग- 25 पद
मटेरियल मैनेजमेंट- 44 पद
पर्सनल एंड एचआर- 97 पद
सिक्योरिटी- 31 पद
कोल प्रिपरेशन- 68 पद
कुल पदों की संख्या- 434

कोल इंडिया में आवेदन करने की जरूरी योग्यता
कोल इंडिया के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.

कोल इंडिया में नौकरी पाने की आयुसीमा
कोल इंडिया में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष (01 जनवरी 2025 तक) होनी चाहिए. इसके साथ कैटेगरी वाइज आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
OBC (नॉन-क्रीमी लेयर): 3 वर्ष
SC/ST: 5 वर्ष
PwBD (विकलांग व्यक्ति)
सामान्य (UR): 10 वर्ष
OBC (नॉन-क्रीमी लेयर): 13 वर्ष
SC/ST: 15 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (ESM): भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार

कोल इंडिया में फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 1000 + ₹180 (GST) = 1180 रुपये
SC/ST/PwBD और CIL कर्मचारियों के लिए आवेदन शुल्क: शुल्क से पूर्ण छूट
शुल्क का भुगतान: केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाएगा.

कोल इंडिया में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को E-2 ग्रेड में 50,000 रुपये से 1,60,000 रुपये भुगतान किया जाएगा. ट्रेनिंग पीरियड के दौरान 50000 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी.
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक
CIL Recruitment 2025 नोटिफिकेशन
CIL Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक

कोल इंडिया में ऐसे मिलेगी नौकरी
चयन पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के अंकों पर आधारित होगा. एडमिट कार्ड के माध्यम से परीक्षा की तिथि और स्थान की जानकारी दी जाएगी.

First Published :

January 19, 2025, 12:29 IST

homecareer

160000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो Coal India में तुरंत करें आवेदन

Read Full Article at Source