रोटी को तरसता था कचरे वाला, अचानक बदली किस्मत, सुरक्षा में लगे पुलिस के सिपाही

5 hours ago

Last Updated:January 19, 2025, 13:27 IST

मालदा में एक कचरा बीनने वाली की रातों-रात किस्मत बदल गई. उसके ऐसा कुछ हुआ कि भागे-भागे पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने तुरंत उसको सुरक्षा मुहैया कराया है.

रोटी को तरसता था कचरे वाला, अचानक बदली किस्मत, सुरक्षा में लगे पुलिस के सिपाही

कैसे बदल गई रातों-रात किस्मत.

मालदा/कोलकाता. जब किस्मत आपके साथ हो तो जीवन अर्श से फर्श पर पहुंच जाती है. कुछ ऐसा ही कचरा बीनने वाले के साथ हुआ है. 14 साल से कचरा बीनने वाले मालदा के एक शख्स की किस्मत मात्र 150 रुपये में रातों रात बदल गई. उसने एक दुकान से लॉटरी की टिकट खरीदी थी, जिसके बाद बाद वह रातों-रात करोड़पति बन गया. ये कहानी है मालदा के रहने वाले मुन्ना अली की. उन्होंने लॉटरी में 1 करोड़ रुपया जीता है.

मालदा जिले के हरिचंद्रपुर थाने के मराडांगी गांव के रहने वाले प्रवासी मजदूर मुन्ना अली की किस्मत रातों-रात बदल गई. 14 साल तक दिल्ली में प्लास्टिक का काम करने वाले मुन्ना ने सिर्फ 150 रुपये में लॉटरी का टिकट खरीदा था. मगर इस लॉटरी ने उनकी जीवन को बदल दिया. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक हो गई मगर सुरक्षा की चिंता सताने लगी.

पुलिस से मांगी सुरक्षा
लॉटरी जीतने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. हालांकि अली को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी. उन्होंने पुलिस ने सुरक्षा मांग. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना हरिचंद्रपुर थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सुरक्षा के लिए मुन्ना को थाने ले गई.

150 रुपये में चमकी किस्मत
गुरुवार की दोपहर मुन्ना अली ने भवानीपुर पुल चौक पर टिकट विक्रेता इसारुल हक से 150 रुपये का ’25 सेमेस्टर नो हरन’ लॉटरी टिकट खरीदा. शाम को जब लॉटरी का रिजल्ट आया और मुन्ना ने अपना टिकट नंबर चेक किया तो वह खुशी से झूम उठे. उन्होंने एक करोड़ रुपये का इनाम जीता.

परिवार में खुशी की लहर
जैसे ही मुन्ना को करोड़पति बनने की खबर मिली, उनके घर में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके वृद्ध पिता, पत्नी और बेटे ने इस खुशी के पल को गले लगा लिया. परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य होने के नाते मुन्ना के लिए यह जीत बेहद खास थी. उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक साधारण लॉटरी टिकट उनकी किस्मत इस तरह बदल देगा.

मुझे घर बनाना है
करोड़पति बनने के बाद के सपने अपनी जीत पर मुन्ना ने कहा, ‘मुझे इस लॉटरी से करोड़पति बनने की उम्मीद नहीं थी. अब मैं इन पैसों से एक खूबसूरत घर बनाना चाहता हूं और अपने बेटे की पढ़ाई के लिए पैसे बचाना चाहता हूं. इसके अलावा मैं कुछ जमीन भी खरीदना चाहता हूं और अपने परिवार को बेहतर जीवन देना चाहता हूं.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

January 19, 2025, 13:27 IST

homenation

रोटी को तरसता था कचरे वाला, अचानक बदली किस्मत, सुरक्षा में लगे पुलिस के सिपाही

Read Full Article at Source