Last Updated:January 19, 2025, 18:32 IST
IMD Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत के साथ ही पश्चिम भारत के कई इलाकों में भी बारिश रिकॉर्ड की गई थी. अब एक बार फिर से वैसा ही माहौल बन रहा है.
कश्मीर में 24 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया गया है. वहीं, गुल मर्ग में प्रकृति की सुंदरता का लुफ्त उठातीं महिला पर्यटक.
श्रीनगर. मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. पिछले कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से लोगों ने राहत की सांस ली थी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने नेक्स्ट वीक के मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. IMD की मानें तो 24 जनवरी 2025 तक लोगों को मौसम के तल्ख रवैये का सामना करना पड़ेगा. मैसम विज्ञानियों ने बारिश से लेकर बर्फबारी तक का पूर्वानुमान जताया है. इससे ठंड में एक बार फिर से इजाफा होने की प्रबल संभावना है. बता दें कि कुछ दिनों पहले लगातार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तेज हवा के साज्ञि बारिश हुई थी.
मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि से लोगों को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली. हालांकि, अधिकारियों ने रविवार को बताया कि यह राहत ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगी, क्योंकि घाटी के कई हिस्सों में 24 जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है. शनिवार रात को कश्मीर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा. श्रीनगर में पारा शून्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जो पिछली रात के तापमान (शून्य से 0.9 डिग्री सेल्सियस नीचे) कम है.
पहलगाम में प्रचंड ठंड
दक्षिण कश्मीर में सालाना अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक पहलगाम में तापमान शून्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के तापमान (शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे) से मामूली ज्यादा है. स्कीइंग के लिए मशहूर उत्तरी कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस, पंपोर शहर के कोनीबल में शून्य से दो डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा में शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस और कोकरनाग में शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
एक सप्ताह तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि कश्मीर में एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अगले 36 घंटों में कई स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी का पूर्वानुमान है. 22 से 23 जनवरी तक जम्मू में हल्की से मध्यम बारिश और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बर्फबारी की संभावना है. अधिकारी ने बताया कि 24 से 28 जनवरी तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है और 29 से 31 जनवरी तक फिर से बारिश होने का पूर्वानुमान है.
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
January 19, 2025, 18:32 IST