Indian Army में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 250000 पाएं सैलरी 

5 hours ago

Last Updated:January 19, 2025, 19:20 IST

Sarkari Naukri 2025 Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में नौकरी (Govt Jobs) पाने का मन बना रहे युवाओं के लिए बढ़िया अवसर है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

Indian Army में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 250000 पाएं सैलरी 

Indian Army Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में ऑफिसर की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए इस फॉर्म को भरना अनिवार्य है. सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए योग्य अविवाहित पुरुष और महिलाएं इंजीनियरिंग ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी  निकाली है. जो कोई भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, वे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट .joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

भारतीय सेना के इन पदों के लिए जो कोई भी आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 5 फरवरी तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से कुल 381 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो दिए गए बातों को ध्यान से पढ़ें.

भारतीय सेना में भरे जाने वाले पद
पुरुष
सिविल- 75 पद
कंप्यूटर साइंस- 60 पद
इलेक्ट्रिकल- 33 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 64 पद
मैकेनिकल- 101 पद
मिसलेनियस इंजीनियरिंग स्ट्रीम- 17
महिलाएं
सिविल- 7 पद
कंप्यूटर साइंस- 4 पद
इलेक्ट्रिकल- 3 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स- 6 पद
मैकेनिकल- 9 पद
केवल रक्षा कर्मियों की विधवाएं एसएससीडब्ल्यू (टेक)- 1 पद
एसएससीडब्ल्यू (गैर-तकनीकी)- 1 पद

भारतीय सेना में नौकरी पाने की क्या है आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी भारतीय सेना के इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 20 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

भारतीय सेना में नौकरी के लिए क्या है जरूरी योग्यता
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की हो या फाइनल ईयर में होना चाहिए.

भारतीय सेना में चयन होने पर मिलती है सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवार का सेलेक्शन इन पदों के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर 56,100 रुपये से 2,50,000 प्रतिमाह का भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
Indian Army Recruitment 2025 के लिए अप्लाई करने का लिंक
Indian Army Recruitment 2025 नोटिफिकेशन

भारतीय सेना में ऐसे होगा सेलेक्शन
आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग: एकेडमिक परफॉर्मेंस और योग्यता के आधार पर
केंद्र आवंटन: चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए केंद्र आवंटित किए जाएंगे.
मेडिकल टेस्ट: चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप देने से पहले.

ये भी पढ़ें…
RRB ALP का रिजल्ट indianrailways.gov.in पर जल्द, यहां आसानी से करें चेक
कल से यहां खुलेंगे स्कूल, टाइमिंग को लेकर सख्त पाबंदी, पढ़ें यहां पूरी डिटेल

First Published :

January 19, 2025, 19:20 IST

homecareer

Indian Army में बिना लिखित परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 250000 पाएं सैलरी 

Read Full Article at Source