Last Updated:January 19, 2025, 23:02 IST
Delhi Elections: दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट को जारी कर दिया है. इसमें स्टार क्रिकेटर रहे हरभजन सिंह और हाल में पार्टी में शामिल हुए स्टार प्रचारक अवध ओझा भी शामिल हैं.
AAP ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. (Image:PTI)
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. दिल्ली की सीएम आतिशी और पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ मंत्री सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय सहित दिल्ली और पंजाब के सभी मंत्री भी AAP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. AAP नेता मनीष सिसोदिया और AAP सांसद संजय सिंह, हरभजन सिंह, मीत हेयर का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. AAP के स्टार प्रचारकों की सूची में दिलीप पांडेय, रामनिवास गोयल, गुलाब सिंह और ऋतुराज गोविंद का भी नाम शामिल है. इनको इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 23:02 IST