दलित लड़की को 59 ने नोचा-खसोटा, 57 सलाखों के पीछे, दो इंडिया से आउट

3 hours ago

Last Updated:January 19, 2025, 22:56 IST

Kerala News: केरल में एक दलित लड़की के साथ दर्जनों लोगों ने हैवानियत की थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक 57 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दलित लड़की को 59 ने नोचा-खसोटा, 57 सलाखों के पीछे, दो इंडिया से आउट

केरल में दलित युवती से रेप मामले में पुलिस ने 57 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्‍वीर)

पथनमथिट्टा (केरल). केरल के पथनमथिट्टा जिले में दलित लड़की के कथित यौन शोषण के मामले में कुल 59 आरोपियों में से 57 को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. एसपी वीजी विनोद कुमार ने बताया कि इस संबंध में पहला मामला 10 जनवरी को इलावुमथिट्टा पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और दो आरोपियों को छोड़कर सभी नामजद आरोपियों को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि जिन दो आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है वे फिलहाल देश में नहीं हैं.

पुलिस अधिकारी ने यहां एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किया गया अंतिम आरोपी 25 साल युवक है, जिसे रविवार सुबह उसके घर के पास से पकड़ा गया. IPS की महिला अधिकारी एस अजिता बेगम के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल जिला पुलिस प्रमुख की देखरेख में मामले की जांच कर रहा है. अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर जिले के चार पुलिस थानों में कुल 30 मामले दर्ज किये गए हैं. आरोपियों में 5 नाबालिग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम का उद्देश्य जांच पूरी कर जल्द से जल्द चार्जशीट प्रस्तुत करना है.

शादी से पहले उजड़ा सुहाग…गर्लफ्रेंड की शादी में शामिल होकर घर लौट रहा था युवक, पर आया पुलिस का तबाही वाला कॉल

बस अड्डे पर मुलाकात फिर…
पुलिस ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि कई आरोपियों ने लड़की से पथनमथिट्टा के एक निजी बस अड्डे पर मुलाकात की थी. इसके बाद उसे वाहनों में अलग-अलग जगहों पर ले जाया गया और उसका उत्पीड़न किया गया. पुलिस ने बताया कि जांच में पाया गया कि पिछले साल जब लड़की 12वीं कक्षा में पढ़ रही थी, तो उसे इंस्टाग्राम के जरिये जानने वाला एक युवक रन्नी के एक रबर बागान में ले गया, जहां उसने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि जांच में सामने आया कि पीड़िता के साथ कम से कम पांच बार गैंगरेप किया गया, जिसमें कार के अंदर और जनवरी 2024 में पथनमथिट्टा जनरल अस्पताल में हुई घटनाएं भी शामिल हैं.

62 ने नोचा-खसोटा
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की उम्र अब 18 साल है और उसने शिकायत की है कि 13 साल की उम्र से अबतक उसका 62 लोगों ने यौन उत्पीड़न किया है. यह मामला बाल कल्याण समिति द्वारा आयोजित परामर्श सत्र के दौरान प्रकाश में आया, जब एक शैक्षणिक संस्थान में पीड़िता के शिक्षकों ने समिति को उसके व्यवहार में उल्लेखनीय परिवर्तन के बारे में बताया. इसके बाद समिति ने पुलिस को सूचित किया और जांच शुरू हुई.

Location :

Thiruvananthapuram,Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

January 19, 2025, 22:56 IST

homenation

दलित लड़की को 59 ने नोचा-खसोटा, 57 सलाखों के पीछे, दो इंडिया से आउट

Read Full Article at Source