Joe Biden: बतौर राष्ट्रपति अपना आखिरी दिन कहां बिता रहे जो बाइडन? चुनी ये खास जगह

3 hours ago

Joe Biden Last day as President: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल का अंतिम दिन साउथ कैरोलिना में बिताने का फैसला किया है. यह राज्य बाइडन के राजनीतिक सफर में बेहद खास महत्व रखता है. 2020 के डेमोक्रेटिक प्राइमरी में इसी राज्य में मिली शानदार जीत ने उनके राष्ट्रपति बनने का रास्ता साफ किया था.

रॉयल मिशनरी बैपटिस्ट चर्च में प्रार्थना

जो बाइडन रविवार को नॉर्थ चार्ल्सटन स्थित रॉयल मिशनरी बैपटिस्ट चर्च में प्रार्थना करेंगे. इसके साथ ही वे नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत पर अपना संबोधन देंगे. बाइडन के साथ उनकी पत्नी और निवर्तमान प्रथम महिला जिल बाइडन भी मौजूद रहेंगी. यह दिन अमेरिका में संघीय अवकाश के रूप में मनाया जाता है, जो मार्टिन लूथर किंग जूनियर के सम्मान में है.

अंतरराष्ट्रीय अफ्रीकी अमेरिकी संग्रहालय का दौरा

प्रार्थना के बाद बाइडन दंपति अंतरराष्ट्रीय अफ्रीकी अमेरिकी संग्रहालय का दौरा करेंगे. यह संग्रहालय उस ऐतिहासिक जलाशय के पास स्थित है. जहां 1760 के दशक से लेकर 1808 तक हजारों गुलाम अफ्रीकियों को अमेरिका लाया गया था. संग्रहालय की स्थापना गुलामी के उस काले अध्याय को याद करने और अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय के योगदान को सम्मानित करने के उद्देश्य से की गई है.

राज्य को 'धन्यवाद' कहने का तरीका

साउथ कैरोलिना से कांग्रेस सदस्य और बाइडन के करीबी सहयोगी जिम क्लाइबर्न ने इस यात्रा को बाइडन का राज्य को ‘धन्यवाद’ कहने का तरीका बताया. उन्होंने कहा कि जो बाइडन ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वह कौन हैं. वह उस राज्य में लौटकर आए हैं जिसने उन्हें राष्ट्रपति बनने का मौका दिया.

साउथ कैरोलिना का बाइडन के राजनीतिक सफर में महत्व

साउथ कैरोलिना का बाइडन के राष्ट्रपति बनने में अहम योगदान रहा है. 2020 के डेमोक्रेटिक प्राइमरी में जीत ने उनके लिए राष्ट्रपति पद की राह को आसान बना दिया. इस जीत के पीछे जिम क्लाइबर्न की भूमिका भी महत्वपूर्ण थी. जिन्होंने बाइडन का समर्थन किया और राज्य के मतदाताओं को उनके पक्ष में एकजुट किया.

गुलामी के इतिहास से जुड़ा संग्रहालय

अंतरराष्ट्रीय अफ्रीकी अमेरिकी संग्रहालय साउथ कैरोलिना के ऐतिहासिक गुलामी के इतिहास को दर्शाता है. यह स्थान गुलामी के उस दौर का प्रतीक है. जब अफ्रीका से लाए गए हजारों लोगों को अमेरिका में बेचा गया. यह संग्रहालय न केवल उस दर्दनाक इतिहास को याद करता है, बल्कि अफ्रीकी अमेरिकी समुदाय के संघर्ष और उपलब्धियों को भी सम्मानित करता है.

नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से पहले विदाई

सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले बाइडन अपनी विदाई यात्रा पूरी करेंगे. साउथ कैरोलिना में बिताया उनका यह दिन उनके राजनीतिक सफर और इस राज्य के प्रति उनकी कृतज्ञता को दर्शाता है. बाइडन की यह यात्रा न केवल उनके कार्यकाल का समापन है बल्कि यह उनके उस राजनीतिक सफर की भी याद दिलाती है. जो उन्होंने जनता के समर्थन और सहयोग से तय किया. यह दिन उनके लिए व्यक्तिगत और राजनीतिक रूप से खास महत्व रखता है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read Full Article at Source