एजुकेशन में नंबर 1 बनने की होड़ में चीन, बनाया 2024-2035 का मास्टर प्लान

4 hours ago

Last Updated:January 20, 2025, 00:35 IST

China Education Blueprint: एजुकेशन के क्षेत्र में नंबर 1 बनने की होड़ में चीन ने एक दूरगामी योजना बनाई है. इस योजना के तहत मुफ्त शिक्षा का दायरा बढ़ाना शामिल है.

एजुकेशन में नंबर 1 बनने की होड़ में चीन, बनाया 2024-2035 का मास्टर प्लान

China Education Blueprint: चीन ने एजुकेशन क्षेत्र के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है.

China Education Blueprint: चीन एजुकेशन के क्षेत्र में नंबर 1 बनने की होड़ में लगा है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार चीन ने 2024-2035 के लिए शिक्षा को मजबूत करने की दूरगामी योजना पेश की है. यह योजना “एक मजबूत शिक्षा राष्ट्र” के निर्माण का लक्ष्य रखती है.

इस योजना के तहत मुफ्त शिक्षा का दायरा धीरे-धीरे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा, जिससे अधिक लोगों को लाभ मिल सके. स्कूली आयु वर्ग की आबादी के बदलावों पर निगरानी के लिए नई प्रणाली स्थापित की जाएगी. साथ ही प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों और किंडरगार्टन के लेआउट को बेहतर बनाया जाएगा.

शिक्षा को मजबूत करने की इस योजना में “उच्च-गुणवत्ता” वाले ग्रेजुएटों की संख्या बढ़ाने, पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा का विस्तार करने और डॉक्टरेट छात्रों का अनुपात बढ़ाने की बात कही गई है.

First Published :

January 20, 2025, 00:35 IST

homecareer

एजुकेशन में नंबर 1 बनने की होड़ में चीन, बनाया 2024-2035 का मास्टर प्लान

Read Full Article at Source