Last Updated:January 19, 2025, 17:33 IST
School Reopen in Patna: बिहार की राजधानी पटना के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र कल से खोले जाएंगे. इसको लेकर जिलाधिकारी ने एक आदेश जारी किया है.
School Reopen: पटना में कल से स्कूल खोले जाएंगे.
School Reopen in Patna: पटना जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को कल से संचालित करने की अनुमति दी गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने एक आधिकारिक आदेश जारी किया है. इसके साथ ही जारी किए निर्देश के अनुसार कक्षाओं के समय पर पाबंदी लगाई गई है.
आदेश के अनुसार सुबह 9:00 बजे से पहले और दोपहर 3:30 बजे के बाद कक्षाएं संचालित करने पर सख्त प्रतिबंध लगाया गया है. यह निर्णय छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यह निर्देश जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा.
जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन से निर्धारित समय का पालन सुनिश्चित करने और छात्रों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने की अपील की है.
ये भी पढ़ें…
MPPSC में दो बहनों का कमाल, एक साथ पास की यह परीक्षा, अब बनीं असिस्टेंट डायरेक्टर, कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर
160000 सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो Coal India में तुरंत करें आवेदन, निकली है बंपर वैकेंसी
First Published :
January 19, 2025, 17:33 IST