Last Updated:January 19, 2025, 17:20 IST
अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी अपने वतन लौट गए हैं. लेकिन भारत को लेकर उन्होंने जो-जो बातें कही हैं, उसे जानने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे.
भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी. (Photo_X_@USAmbIndia)
अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के साथ ही कई देशों के राजदूत भी अपनी सेवाएं खत्म कर यूएस लौट रहे हैं. ऐसे में भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी को भी अमेरिका जाना पड़ा. लेकिन निकलते वक्त वे काफी भावुक हो गए. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई नेताओं से मुलाकात की. ये भी बताया कि उनके कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते कितनी ऊंचाई पर पहुंचे. लेकिन भारत छोड़कर जाते वक्त उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखने के बाद आपका सीना चौड़ा हो जाएगा.
एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए एरिक गार्सेटी ने लिखा, ‘इस अद्भुत देश में 26वें अमेरिकी राजदूत के रूप में सेवा करने के बाद जब मैं भारत से विदाई ले रहा हूं, तो मेरा दिल भरा हुआ है. आपने मुझे दूसरा घर, दोस्तों का परिवार और जीवन भर याद रहने वाली तमाम यादें दी हैं. आज मैं एक राजदूत से कहीं अधिक यहां से लेकर जा रहा हूं. मैं अमेरिका इंडिया फ्यूचर के लिए आजीवन भारत का मित्र रहूंगा.’ इसके बाद उन्होंने जो लिखा, वह भावुक करने वाला है. एरिक गार्सेटी ने लिखा, ‘डीयर इंडिया, आप न केवल अविश्वसनीय हो, बल्कि अविस्मरणीय भी हो.’ सोशल मीडिया पर इंडियन यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक घंटे से भी कम वक्त में उनके इस वीडियो को 15 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने लिखा, दोस्त आप बहुत याद आएंगे.
As I bid farewell to India after serving as the 26th U.S. Ambassador to this amazing country, my heart is full. You’ve given me a second home, a family of friends, and memories that will last a lifetime. Today, I leave as more than an ambassador—I leave as a lifelong friend and… pic.twitter.com/FEB6YqoRlm
— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) January 19, 2025
पीएम मोदी से भी की मुलाकात
विदाई से कुछ देर पहले एरिक गार्सेटी ने अपने पूरे परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की. लिखा, परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलना काफी अच्छा रहा. उन्होंने और राष्ट्रपति बाइडेन ने भारत-अमेरिकी साझेदारी को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. हमने रिकॉर्ड संख्या में वीजा दिए, रिकॉर्ड व्यापार किया, रिकॉर्ड रक्षा सहयोग रहा. स्पेस में भी रिकॉर्ड उपलब्धियां हमारे नाम रहीं. रिकॉर्ड संख्या में स्टूडेंट आए और भी बहुत कुछ. जो पहले अकल्पनीय लगता था, हमने करके दिखाया. धन्यवाद प्रधानमंत्री जी और सभी भारतीयों को धन्यवाद, आपके साथ मिलकर इतना सबकुछ करना मजेदार रहा.
Had a great final visit with PM Modi with my family. It’s clear that he and President Biden have raised our compelling and consequential U.S.-India partnership to new heights—record visas, record trade, record defense collaboration, record space cooperation, record students,… pic.twitter.com/oHCbZBwX3v
— U.S. Ambassador Eric Garcetti (@USAmbIndia) January 19, 2025
एरिक सबसे अलग क्यों
एरिक गार्सेटी को एक ऐसे डिप्लोमैट के रूप में जाना जाता है, तो हिन्दी में बात करते हैं. हिन्दुस्तान के सारे त्योहार मनाते हैं. ठीक उसी तरह जैसे हिन्दुस्तानी सेलिब्रेट करते हों. भारत में उनके एक नहीं हजारों दोस्त हैं. वे हर राज्य में घूम चुके हैं. तरह-तरह के इंडियन व्यंजनों के बारे में बताते रहे हैं. खुद भी कई बार ट्राई कर चुके हैं. उन्हें एक ऐसे राजदूत के रूप में पहचान मिली है, जो आम आदमी से सीधे मुलाकात करता है. उनके बीच रहना पसंद करता है.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 17:20 IST