अचानक यात्रियों के पांव छूने लगे मोदी के मंत्री, नजारा देख हैरत में पड़े सभी

5 hours ago

Last Updated:January 19, 2025, 16:37 IST

Maha Kumbh 2025: रांची रेलवे स्टेशन पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने महाकुंभ-2025 में जाने वाले तीर्थ यात्रियों के पांव छुए और उनको तिलक लगाकर विदाई दी. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें रांची से चलाई जाएंगी....और पढ़ें

अचानक यात्रियों के पांव छूने लगे मोदी के मंत्री, नजारा देख हैरत में पड़े सभी

रांची में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने यात्रियों के पांव छुए. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

रक्षा राज्य मंत्री ने महाकुंभ यात्रियों को दी विदाई.तीर्थयात्रियों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.रांची से और स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा.

रांची. रांची के रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोग उस वक्त हैरत में पड़ गए, जब पीएम मोदी नरेंद्र मोदी की सरकार में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ वहां पर मौजूद यात्रियों के पांव छूने और उनके तिलक लगाने लगे. बाद में पता लगा कि संजय सेठ ने रांची रेलवे स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन की रवानगी के मौके पर महाकुंभ जा रहे तीर्थ यात्रियों को इस अंदाज में विदाई दी. रांची रेलवे स्टेशन से प्रयागराज कुंभ के लिए एक स्पेशल ट्रेन को रवाना किया गया. रांची के सांसद और रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के साथ-साथ सांसद दीपक प्रकाश, महुआ माझी और स्थानीय विधायक सीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना किया.

ट्रेन की रवानगी से पहले रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने जाने वाले यात्रियों को तिलक लगाया और पैर छूकर प्रणाम भी किया. इसके साथ-साथ ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड को भी संजय सेठा ने तिलक लगाकर शुभ यात्रा की कामना की. इस मौके पर संजय सेठ ने कहा कि आज रांची के लिए शुभ दिन है. एक बार कुंभ का स्नान मोक्ष को हासिल कराता है.

संजय सेठ ने कहा कि हर सनातनी की इच्छा होती है कि 144 साल बाद इतना बड़ा आयोजन हो रहा है. तो वह इस महाकुंभ में शामिल होकर खुद को धन्य महसूस करे. संजय सेठ ने कहा कि आज की स्पेशल ट्रेन यहां से रवाना हो रही है. इसके अलावा और भी कई ट्रेनों की सुविधा रांची से प्रयागराज जाने के लिए है. आने वाले समय में और भी ट्रेनें महाकुंभ के लिए जा सकती हैं.

‘मुझे भगाया गया, ताकि मैं कुछ…’, महाकुंभ में IITian बाबा अभय मामले में नया मोड़, सोशल मीडिया पर छिड़ा विवाद

तिलक लगा कर यात्रियों को रवाना करने पर मंत्री संजय सेठ ने कहा कि तिलक सनातनी होने का बोध कराता है. इससे सभी लोग को ये कामना करेंगे कि पीएम नरेंद्र मोदी का संकल्प पूरा हो. वहीं रांची से स्पेशल ट्रेन देने पर सांसद दीपक प्रकाश ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का धन्यवाद किया है. वहीं ट्रेन की रवानगी पर डीआरएम ने कहा कि इसके अलावा और 38 ट्रेनें रांची से गुजरती हैं, जो प्रयागराज को जाती है. वहीं उन्होंने कहा कि आज की ट्रेन में जाने वाली यात्रियों में भी खासा उत्साह है.

Location :

Ranchi,Jharkhand

First Published :

January 19, 2025, 16:37 IST

homenation

अचानक यात्रियों के पांव छूने लगे मोदी के मंत्री, नजारा देख हैरत में पड़े सभी

Read Full Article at Source