17 साल की उम्र में कौन सी नौकरी मिल सकती है? 10वीं पास यहां आजमाएं किस्मत

2 days ago

Last Updated:September 27, 2025, 09:28 IST

10th Pass Jobs: 10वीं पास करने के बाद नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए ऑप्शंस की कमी नहीं है. 17 साल की उम्र में कई प्राइवेट और सरकारी नौकरी में किस्मत आजमा सकते हैं.

17 साल की उम्र में कौन सी नौकरी मिल सकती है? 10वीं पास यहां आजमाएं किस्मत10th Pass Jobs: हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद कई नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं

नई दिल्ली (10th Pass Jobs). ज्यादातर बच्चे 17 साल की उम्र तक 10वीं पास कर लेते हैं. इसके बाद कुछ हायर एजुकेशन के लिए 11वीं में एडमिशन लेते हैं, कुछ डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर लेते हैं तो कुछ परिवार की मदद के लिए सरकारी नौकरी या प्राइवेट जॉब की तलाश में जुट जाते हैं. 17 साल की उम्र भविष्य के लिए दिशा तय करने और करियर की नींव रखने का सही समय मानी जाती है. 18 साल से कम उम्र को नाबालिग श्रेणी में रखा जाता है. इसलिए 17 की उम्र में नौकरी करने वालों के लिए कुछ सीमाएं तय हैं.

मौजूदा दौर में युवा केवल पढ़ाई तक सीमित नहीं रहना चाहते हैं. वे जल्दी आत्मनिर्भर बनकर अपनी क्षमताओं को परखना चाहते हैं. यही कारण है कि 17 साल की उम्र में नौकरी करना अब सिर्फ एक मजबूरी नहीं, बल्कि करियर के लिए जरूरी भी बनता जा रहा है. इस उम्र में काम करने से युवाओं को अनुशासन, टाइम मैनेजमेंट और जिम्मेदारी निभाने का अनुभव मिलता है. 17 साल की उम्र में युवाओं के लिए 2 प्रमुख क्षेत्र हैं- निजी (Private Sector) और सरकारी (Government Sector).

Jobs for 17 Year Olds: 17 साल की उम्र में कौन सी नौकरी मिल सकती है?

17 साल की उम्र में निजी क्षेत्र में पार्ट-टाइम जॉब्स, इंटर्नशिप, असिस्टेंट लेवल के काम और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने के कई अवसर उपलब्ध हैं. वहीं सरकारी क्षेत्र में कुछ सहायक पदों और अस्थायी कामों के अवसर हैं. हालांकि उच्च पदों के लिए उम्र और शिक्षा की शर्तें मानना जरूरी है. डिजिटल दुनिया ने युवाओं के लिए नए दरवाजे खोले हैं. कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, यूट्यूब, ग्राफिक डिजाइनिंग या फ्रीलांसिंग जैसे काम अब घर बैठे किए जा सकते हैं,

17 साल की उम्र में नौकरी के फायदे

17 साल की उम्र में नौकरी न केवल युवाओं को पैसे कमाने का अवसर देती है, बल्कि उनकी क्रिएटिविटी और कॉन्फिडेंस को भी पुश देती है. सरकारी नौकरी में इस उम्र में सीधे बड़े पद तो नहीं मिलते, लेकिन अप्रेंटिसशिप, क्लर्क-लेवल जैसे अस्थायी काम और कुछ विभागीय असिस्टेंट पद मिल सकते हैं. यह उम्र युवाओं को छोटे-छोटे कामों के जरिए अनुभव हासिल करने और भविष्य की बड़ी छलांग के लिए तैयारी करने का समय देती है. अगर आप मानसिक और शारीरिक तौर पर काम करने के लिए फिट हों, तभी इस उम्र में नौकरी करें.

Private Jobs for 17 Year Olds: 17 साल की उम्र में निजी क्षेत्र की नौकरियां

पार्ट-टाइम टीचिंग / ट्यूशन: छोटे बच्चों को पढ़ाकर शुरुआती कमाई और अनुभव. कस्टमर सपोर्ट / रिटेल जॉब्स: दुकानों, कैफे या कॉल सेंटर में असिस्टेंट के रूप में काम. डिजिटल फ्रीलांसिंग: कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, ट्रांसलेशन आदि. सोशल मीडिया / यूट्यूब / ब्लॉगिंग: क्रिएटिव युवाओं के लिए कमाई का अच्छा सोर्स. डेटा एंट्री और ऑफिस असिस्टेंट: बेसिक कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले युवाओं के लिए.

Govt Jobs for 17 Year Olds: 17 साल की उम्र में सरकारी नौकरी

अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम: रेलवे, डाक विभाग या अन्य सरकारी संस्थानों में प्रशिक्षण के साथ स्टाइपेंड. क्लर्क-लेवल अस्थायी कार्य: कुछ विभागों में अस्थायी या कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर सहायक कार्य. आंगनवाड़ी या पंचायत स्तर पर सहायक कार्य: ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय सरकारी योजनाओं में योगदान. डेटा कलेक्शन / सर्वे कार्य: सरकारी योजनाओं के तहत सर्वे या डेटा इकट्ठा करने के अवसर.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

September 27, 2025, 09:28 IST

homecareer

17 साल की उम्र में कौन सी नौकरी मिल सकती है? 10वीं पास यहां आजमाएं किस्मत

Read Full Article at Source