Last Updated:March 19, 2025, 18:10 IST
कर्नाटक के जेडीएस विधायक एमटी कृष्णप्पा ने सुझाव दिया कि सरकार महिलाओं को मुफ्त सुविधाओं की तरह शराब पीने वालों को हर हफ्ते दो बोतल शराब मुफ्त दे. ऊर्जा मंत्री के जे जॉर्ज ने इसका विरोध किया.

कर्नाटक के एमएलए ने दो बोतल मुफ्त बांटने की मांग की.
हाइलाइट्स
कर्नाटक विधायक ने शराब पीने वालों को मुफ्त शराब देने की मांग की.ऊर्जा मंत्री ने मुफ्त शराब देने के सुझाव का विरोध किया.महिला विधायकों ने विधायक के बयान का विरोध किया.दिल्ली ही नहीं देश के कई राज्यों में सरकारें मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा दे रही हैं. कर्नाटक भी इसमें से एक है. लेकिन अब वहां जेडीएस एमएलए ने ऐसी डिमांड कर दी है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार जिस तरह महिलाओं को 2,000 रुपये प्रति माह, मुफ्त बिजली और मुफ्त बस यात्रा दे रही है, उसी तरह शराब पीने वालों को हर हफ्ते दो बोतल शराब मुफ्त दी जाए.
जेडीएस विधायक एमटी कृष्णप्पा ने आबकारी राजस्व लक्ष्य को 36,500 करोड़ से बढ़ाकर 40,000 करोड़ करने पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा, ये पैसे कहां से आएंगे. इसके लिए कहीं न कहीं सरकार को फिर से टैक्स बढ़ाना होगा. अगर आप सबको मुफ्त दे ही रहे हैं. महिलाओं को हर महीने 2000, मुफ्त बिजली, मुफ्त यात्रा दे रहे हैं , उसी तरह शराब पीने वालों को हर हफ्ते दो बोतल शराब मुफ्त दी जाए.
दो बोतल दे दिए तो…
कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री के जे जॉर्ज ने उनके इस सुझाव का विरोध करते हुए कहा कि सरकार लोगों को कम शराब पिलाने की कोशिश कर रही है. विधानसभा अध्यक्ष यू टी खादर ने भी कहा कि बिना दो बोतल दिए ही सरकार की हालत खराब है, अगर मुफ्त में शराब दी गई तो क्या होगा?
कितने पीते हैं शराब
इस पर कृष्णप्पा ने कहा कि 224 विधायकों में से कितने शराब पीते हैं? वह (इशारा करते हुए) तो पूरी एक बोतल पी जाते थे. महिला विधायकों ने उनके इस बयान का विरोध करते हुए कहा कि वह सभी को एक ही नजर से देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी महिला विधायक भी हैं जो शराब नहीं पीती हैं.
First Published :
March 19, 2025, 18:10 IST