Last Updated:March 23, 2025, 06:06 IST
IMD Rain Alert: अगले पांच दिन तक मौसम का रूप बदला रहेगा. पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में बारिश का अलर्ट है. 20 राज्यों में मौसम विभाग का बारिश का अलर्ट है तो गुजरात में हिट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है. दि...और पढ़ें

20 राज्यों में आज जमकर होगी बारिश, मगर दिल्ली का में मौसम कैसा रहेगा?
हाइलाइट्स
20 राज्यों में आज बारिश होगी.दिल्ली में आज आसमान साफ रहने की संभावना है.बिहार-बंगाल से लेकर केरल में आज मूसलाधार बारिश की संभावना है.7IMD Rain Alert: देश में मौसम लगातार बदल रहा है. आज रविवार के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. लगभग 20 राज्यों, सभी देश के पूर्वी हिस्से के, में मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. वहीं, गुजरात में गर्मी का पारा चढ़ा हुआ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पूर्वी राज्यों के साथ-साथ बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से लेकर केरल तक आज बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
मौसम विभाग में बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक हवाओं का असंतुलन बना हुआ है. इसकी वजह से छत्तीसगढ़ और निचले राज्यों में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. साथ ही उत्तरी कर्नाटक से लेकर दक्षिणी तमिलनाडु तक एक ट्रॉफ लाइन बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी (Bay Of Bengal Anticyclonic Circulation) के ऊपर बना एक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से देश का मौसम काफी मार्च की गर्मी की वजाए सुहावना बना हुआ है. इसकी वजह से ज्यादातर देश के पूर्वी हिस्सों में आज बारिश रहने की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
देश के कई हिस्सों में बारिशका अलर्ट
देश भर में हवाओं में हुए बदलाव की वजह से कई राज्यों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, केरल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में आज जमकर बारिश होगी. साथ ही आंधी तूफान वाली हवाओं के साथ मेघ गर्जन की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने बताया कि आज ओडिशा के कुछ इलाकों, दक्षिण तमिलनाडु, केरल और माहे में भारी बारिश की संभवाना है. वहीं, पूर्वी बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में मूसलाधार बारिश की संभावना है.
दिल्ली एनसीआर के लिए क्या है अलर्ट
मौसम विभाग में देशभर के राज्यों के लिए मौसम का अलर्ट जारी किया है. हालांकि, मौसम विभाग के तरफ से उत्तर पश्चिमी राज्यों के लिए कोई खास अलर्ट नहीं जारी किया गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को अगर पढ़ा जाए तो आने वाले 24 घंटे तक यहां तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखी जाएगी. हालांकि, अगले चार दिनों तक तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बदलाव होगी. वहीं, दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया की पश्चिमी राज्य गुजरात में आज खूब गर्मी पड़ने की संभावना है. साथ ही राज्य में उमस लोगों को खूब सताएगी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 23, 2025, 06:06 IST