Live now
Last Updated:July 28, 2025, 18:51 IST
Operation Sindoor Lok Sabha Live Updates: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा जारी है. राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की. इसके बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के कई सांसदों ने अपनी बात रखी. बाद में विदेश मंत्री एस जयशं...और पढ़ें

विपक्ष ने जयशंकर को बोलने पर टोका तो गृहमंत्री ने करारा जवाब दिया.
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू हो चुकी है. सदन में शुरुआती हंगामे के बाद अब 16 घंटे की बहस शुरू हो गई, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की और बताया कि किस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तानी आर्मी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों ने अपनी बात रखी. बाद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक-एक कर भारत ने क्या फैसले लिए, उस पर बात की. उन्होंने बताया कि आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है. हमने तुरंत बहुत सख्त कदम उठाए. दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब किया. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे 27 से ज्यादा देशों की ओर से तुरंत फोन कॉल आए. इसी बीच एक ऐसा मौका आया जब जयशंकर को विपक्षी नेता टोकने लगे तो गृहमंत्री अमित शाह खड़े हुए. कहा, आपको अपने देश के विदेशमंत्री पर भरोसा नहीं है. इसीलिए आप विपक्ष में बैठे हो और 20 साल वहीं बैठे रहोगे.
इससे पहले चिराग पासवान की पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने कांग्रेस की बोलती बंद कर दी. उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता बार-बार कहते हैं कि 1971 में इंदिरा गांधी ने ये किया, इंदिरा गांधी ने वो किया, लेकिन वो बिहार के बेटे जगजीवन राम को क्यों भूल जाते हैं. वही जग जीवन राम जो उस वक्त रक्षा मंत्री थे. इससे साफ है कि कांग्रेस को दलित नेताओं से दिक्कत है.
इससे पहले गौरव गोगोई ने सरकार से सवाल पूछा-कहा, हमला करने वाले आतंकी कहां हैं? सरकार ने 100 दिन बाद भी उन्हें क्यों नहीं ढूंढा. इसके बाद जेडीयू सासंद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब आपकी सरकार थी, तब देशभर में हमले होते थे, 26/11 को आतंकियों का हमला हुआ, मुंबई पर आतंकियों ने कब्जा कर लिया था, आपने क्या किया? उन्होंने कहा, पाकिस्तानी मिसाइलें आती थीं, लेकिन हवा में ही फुलझड़ी की तरह फुस्स हो गईं. हमारे सैनिकों ने जब हमला किया तो उनका पूरा कंट्रोल सिस्टम ध्वस्त हो गया. इस बीच कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा- पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुप कराओ. वो बार बार सीजफायर पर क्रेडिट लेने की कोशिश कर रहे हैं. 28 बार क्रेडिट ले चुके हैं. इसी बीच सांसदों ने रात 12 बजे तक संसद चलाने की मंजूरी दे दी है. यानी रात 12 बजे तक ऑपरेशन सिंदूर पर बहस होगी.
वहीं विपक्ष की तरफ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अभी बोलना बाकी है. उधर बिहार में चुनाव आयोग के SIR अभियान के खिलाफ राज्यसभा में एक बार फिर हंगामा देखा गया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित कर दी गई. वहीं सपा सांसद डिंपल यादव को लेकर मौलाना साजिद रशीदी के आपत्तिजनक बयान पर बीजेपी ने आज संसद भवन के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेंगे, ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी: विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, हम पाकिस्तान की परमाणु धमकी के आगे नहीं झुकेंगे. ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. टीआरएफ पर जयशंकर ने कहा, टीआरएफ ने पहलगाम आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी दो बार ली है… पाकिस्तान इससे इनकार करता रहा है… टीआरएफ को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया जा चुका है… पाकिस्तान अभी भी टीआरएफ का बचाव कर रहा है. भारत चाहता था कि यूएनबीएससी पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराए. यूएनएससी ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: पहलगाम हमले के बाद दुनिया भारत के साथ थी, जयशंकर का संसद में बयान
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बयान दिया. उन्होंने कहा, पहलगाम हमले के बाद दुनिया भारत के साथ थी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि सीजफायर पर किसी की मध्यस्थता नहीं थी. पाकिस्तानी डीजीएमओ ने सीजफायर की मांग की थी और उसी पर बात आगे बढ़ी.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे गृहमंत्री अमित शाह
सूत्रों के मुताबिक, कल दोपहर बारह बजे गृह मंत्री अमित शाह ऑपरेशन सिंदूर पर बोल सकते हैं. पीएम मोदी के संबोधन का समय अभी तय नहीं है. आज शाम को इस पर फैसला हो सकता है. अगर चर्चा कल पूरी हो रही है तो कल शाम 6-7 बजे बोल सकते हैं. अगर चर्चा बुधवार तक चलती है तो फिर बुधवार को भी पीएम बोल सकते हैं.
Operation Sindoor Sansad Live Updates:इंदिरा को क्रेडिट देते हैं, लेकिन जगजीवन राम को क्यों भूल जाते हैं... शांभवी चौधरी का कांग्रेस पर पलटवार
शांभवी चौधरी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, कुछ सांसद कह रहे थे कि 1971 में इंदिरा गांधी ने ये किया, इंदिरा गांधी ने वो किया, लेकिन वो कभी भी 1971 का क्रेडिट बिहार के जगजीवन राम को नहीं दे सकते, जो तब के रक्षा मंत्री थे. बांग्लादेश ने उनको 1971 का वॉर हीरो घोषित किया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें कभी भी रिकॉग्नाइज नहीं करेगी.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: कुछ लोगों को पहलगाम से ज्यादा दुख फिलिस्तीन पर, शांभवी चौधरी का करारा वार
पहलगाम में आतंकियों ने मां-बहन बेटियों के सामने हमारे लोगों को मारा. लेकिन हमारे देश में कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें पहलगाम से ज्यादा दुख फिलिस्तीन पर होता है, क्योंकि यह उनकी राजनीति को शूट करता है. लेकिन प्रधानमंत्री ने हमारे देश की महिलाओं की आंसुओं को पोछा, उनके स्वाभिमान को पुर्नस्थापित किया.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: भय बिन होए न प्रीति... शांभवी चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर ने क्या कहा?
चिराग पासवान की पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में हिस्सा लेते हुए रामचरित मानस की चौपाई सुनाई. उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर रामचरित मानस की चौपाई… बिनय न माने जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति। बोले राम सकोप तब भय बिनु होई न प्रीति’ का उदाहरण है. आज का भारत दुश्मनों की चिता को जला देता है.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: जो भी भारतीयों की जान लेगा, वह चैन से नहीं सो पाएगा: बीजेपी सांसद जय पांडा
बीजेपी सांसद जय पांडा ने कांग्रेस को जवाब दिया. उन्होंने कहा, बहुत से कदम उठाए गए, जिनमें कई बार समझौतावादी रुख अपनाया गया. पानी से जुड़े समझौते, कब्जे की गई जमीन लौटाना और हजारों युद्धबंदियों को वापस करना जैसे कदम शामिल थे. लेकिन बदले में हमें और ज्यादा आतंकी हमले झेलने पड़े और अधिक भारतीयों की जान गई. ये सब पाकिस्तान की शह और प्रशिक्षण से हुआ. भारत ने हर बार शांति का हाथ बढ़ाया, पाकिस्तान ने हर बार आतंक का रास्ता अपनाया. यही है सीमा पार आतंकवाद की सच्चाई. जय पांडा ने कहा, हमने पहले सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए जवाब दिया, लेकिन वे नहीं माने. फिर हमने बालाकोट एयर स्ट्राइक की, जो एक ऐसा संदेश था जो आज तक कायम है. जो भारतीयों की हत्या करेगा, वह चैन की नींद नहीं सो पाएगा. न सीमा पार, न ही अपने घर की सुरक्षा में. उन्हें खोजकर सजा दी जाएगी.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी बिहार क्यों गए, ललन सिंह ने दिया जवाब
ऑपरेशन सिंदूर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा, 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस था, जब पीएम मोदी मधुबनी में पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करने गए थे वहां पीएम मोदी ने पहली बार पहलगाम की घटना पर बात की और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को उनकी कल्पना से परे जवाब मिलेगा… पीएम मोदी ने अपना भाषण अंग्रेजी में दिया क्योंकि वह चाहते थे कि दुनिया को पता चले कि हम आतंकवादियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं और हम जवाबी कार्रवाई करेंगे…
Operation Sindoor Sansad Live Updates: आतंकी रो रहे थे कि काश मैं भी मर जाता... संसद में गरजे जेडीयू सांसद ललन सिंह
जेडीयू सासंद ललन सिंह ने कहा, जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो आतंकी रो रहे थे कि काश मैं भी मर जाता. मेरा पूरा परिवार मारा गया. पूरी पाकिस्तानी आर्मी बेहाल थी.खुद को कुछ किया नहीं, जीरो बटा सन्नाटा और आप आज मोदी जी को आतंकवाद के खिलाफ लड़ना सिखाएंगे.
Operation Sindoor Sansad Live Updates:ललन सिंह का राहुल गांधी पर तंज, कश्मीर में तफरीह करने गए थे
जेडीयू सांसद ललन सिंह ने राहुल गांधी के कश्मीर जाने पर तंज कसा. उन्होंने कहा, कश्मीर जिनको तफरीह करना था, वो गए, लेकिन प्रधानमंत्री को एक्ट करना था, इसलिए विदेश दौरा छोड़कर पीएम वापस आ गए. गौरव गोगोई कह रहे थे कि पीएम बिहार चुनाव प्रचार में गए थे. गौरव गोगोई जी, चुनाव के लिए नहीं गए थे. पंचायती राज दिवस था, प्रधानमंत्री बिहार गए थे तो पंचायती राज दिवस था.
Operation Sindoor Sansad Live Updates:615 लोग मारे गए, आपने क्या किया? कांग्रेस पर जेडीयू सांसद का बड़ा हमला
जेडीयू सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा, गोगोई ने सशस्त्र बलों को हुए उपकरणों के नुकसान की बात तो की, लेकिन हमारे बहादुर सैनिकों के बारे में कुछ नहीं कहा. आतंकवाद तो आपके शासन में पनपा है ,615 लोग मारे गए , क्या किया आपने? क्या कारवाई हुई UPA के शासन काल में? कैसे आये आतंकवादी ? मुंबई जैसे महानगर में कैसे आतंकी घुसे आपको बताना चाहिए ? घडियाली आंसू बहा रहे थे आप. आतंकवाद को पूरे देश में पनपने और जगह देना का काम किया आपने, आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का ना साहस था , न दम था आपमें .
Operation Sindoor Sansad Live Updates: प्रधानमंत्री ने ट्रंप को क्यों नहीं रोका कि सीजफायर पर आप झूठ बोल रहे... टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का सवाल
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सरकार से पूछा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बार-बार सीजफायर पर झूठ बोल रहे हैं तो प्रधानमंत्री ने एक पोस्ट करके क्यों नहीं कहा कि आप गलत बोल रहे हैं. सरकार को बताना चाहिए कि यह कैसे हुआ. पहलगाम हमले पर सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि CISF क्या कर रहा था? होम मिनिस्ट्री क्या कर रही थी? असफलता क्यों हुई?
Operation Sindoor Sansad Live Updates: अमेरिका पाकिस्तान का दोस्त कैसे बन गया? अखिलेश के सांसद ने सरकार से पूछा
सपा सांसद रामशंकर राजभर ने सरकार से पूछा, प्रधानमंत्री मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच घनिष्टता है, इसके बावजूद अमेरिका ने पाकिस्तान को फंड दिलाने के लिए आईएमएफ में वोटिंग की. आखिर इसका मतलब क्या था? सीजफायर के कुछ हफ्ते बाद ट्रंप ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ को डिनर पर बुलाया, आखिर इसका मतलब क्या था? पहलगाम में धर्म पूछकर मारा गया, इसके बावजूद ओआईसी ने झूठा नेरेटिव चलाया तो हमने क्या किया?
Operation Sindoor Sansad Live Updates:आतंकी क्यों गिरफ्तार नहीं किए, कैसे अब तक घूम रहे, सपा सांसद रामशंकर राजभर के सवाल
सपा सांसद रामशंकर राजभर ने सरकार से पूछा कि पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं किए गए. अब तक कैसे घूम रहे हैं. सीजफायर में अमेरिका की कोई भूमिका थी या नहीं, इसके बारे में सरकार को बताना होगा.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: सीजफायर क्यों किया, यह प्रधानमंत्री को बताना चाहिए, गौरव गोगोई का सवाल
गौरव गोगोई ने कहा, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीजफायर का कारण जानना चाहते थे. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 26 बार दावा किया है कि उन्होंने व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की धमकी देकर भारत और पाकिस्तान को युद्धविराम के लिए मजबूर किया। हम इसके पीछे की सच्चाई जानना चाहते हैं.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: आतंकियों को पकड़ने में नाकाम क्यों? गौरव गोगोई के सवाल
गौरव गोगोई ने कहा, लोग जानना चाहते हैं कि सरकार पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने में क्यों नाकाम रही है. आपको बताना चाहिए कि क्यों एक भी देश ने पाकिस्तान को आतंकिस्तान का दर्जा नहीं दिया. क्या एफएटीएफ उसे फिर से ग्रे लिस्ट डालेगा.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: सरकार बताए कि क्या हमने राफेल खोया है, कितने लड़ाकू जहाज गिरे: गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या हमने ऑपरेशन सिंदूर में कोई राफेल खोया है? पहलगाम अटैक में शामिल लोगों को स्थानीय समर्थन मिला था..आज तक सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. रक्षा मंत्री को पहलगाम हमले की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए. प्रधानमंत्री पहलगाम नहीं गए. वह बिहार में रैलियां संबोधित करना चाहते हैं. सरकार क्यों कह रही है कि ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है..सरकार कैसे कह सकती है कि ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा.
Operation Sindoor Sansad Live Updates:चीन को आंख दिखाने की बात, लेकिन उसका जिक्र क्यों नहीं किया: गौरव गोगोई
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा, आप चीन को आंख दिखाने की बात करते हैं, लेकिन पाकिस्तान को चीन से इतना समर्थन मिला, उसके बारे में क्यों नहीं कहा गया. हम राजनाथ सिंह से जानना चाहते हैं कि आखिर पाकिस्तान को चीन के समर्थन पर चुप्पी क्यों.
Operation Sindoor Sansad Live Updates:अनुच्छेद 370 हटाने बाद पर्यटक असहाय क्यों, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का सवाल
विपक्षी सांसद गोगोई ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार ने घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा का वादा किया था और उन्हें आने के लिए प्रोत्साहित किया था, लेकिन पहलगाम हमले के दौरान वे सभी असहाय थे. ऑपरेशन सिंदूर पर बहस में बोलते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, राजनाथ सिंह जी ने बहुत सारी जानकारी दी लेकिन रक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने कभी उल्लेख नहीं किया कि कैसे पाकिस्तान से आतंकवादी पहलगाम पहुंचे और 26 लोगों को मार डाला… राष्ट्र के हित में सवाल पूछना हमारा कर्तव्य है.
Operation Sindoor Sansad Live Updates: 5 दहशतगर्द कैसे घुसे? सरकार ने अब तक नहीं बताया- गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने कहा, राजनाथ सिंह ने बहुत अहम जानकारियां दीं लेकिन ये नहीं बताया कि वो आतंकी पहलगाम में कैसे आए. देश जानना चाहता है कि वो 5 दहशतगर्द कैसे घुसे? वहां के लोग डर में जी रहे हैं, उस पर एक शब्द क्यों नहीं कहा.
Location :
New Delhi,Delhi