22 साल के लड़के का ऐसा उतावलापन कि ऑंटी को लेकर शादी करने पहुंच गया कोर्ट, फिर

12 hours ago

Last Updated:March 03, 2025, 10:03 IST

Illicit Relationship: 22 साल के नौजवान लड़के को अपनी ही चाची से प्यार हो गया.उस पर उतावलेपन का ऐसा भूत सवार हो गया कि चाची को लेकर सीधे सिविल कोर्ट शादी करने पहुंच गया.लेकिन, कोर्ट में कुछ ऐसा हुआ कि इनको लेकर ...और पढ़ें

22 साल के लड़के का ऐसा उतावलापन कि ऑंटी को लेकर शादी करने पहुंच गया कोर्ट, फिर

पूर्णिया कोर्ट में चाची भतीजा के प्यार पर वकीलों के बीच भिड़ंत हो गई.

हाइलाइट्स

22 साल के युवक को अपनी चाची से ही प्यार हो गया.शादी के लिए कोर्ट पहुंचे तो वकीलों में झगड़ा हो गया.पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, चाची हुई फरार.

पूर्णिया. 22 साल के लड़के को अपनी सगी चाची से ही प्यार हो गया. चाची दो बच्चों की मां है, लेकिन दोनों का उतावलापन ऐसा कि जब गुपचुप मिलन-जुलन से मन नहीं भरा तो खुल्लमखुल्ला शादी फैसला ले लिया और सीधे कोर्ट पहुंच गए. लेकिन, बात तब खुल गई जब इस मसले को लेकर दो वकीलों में ही भिड़ंत हो गई.दरअसल, दोनों जब शादी करने पहुंचे तो वकीलों ने इस रिश्ते का विरोध किया.विरोध के बाद कोर्ट परिसर के बाहर अधिवक्ता दो गुट में बंट गये और क्लाइंट को लेकर जमकर आपस में ही कहा-सुनी हो गई.वकीलों की आपसी भिड़ंत के बाद तो हंगामा मच गया और चाची-भतीजे का प्यार का शोर मच गया.बाद में पुलिस ने वहां पहुंच कर मामले को शांत कराया.चाची के प्यार में पागल हुए भतीजे को पुलिस हिरासत में लेकर खजांची हाट थाना लेकर चली गई.

पूरा मामा कुछ यूं है, पूर्णिया में एक भतीजा को अपनी ही चाची से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का फैसला किया.जब चाची और भतीजा शादी करने सिविल कोर्ट पूर्णिया पहुंचा तो वहां अधिवक्ताओं ने उस युवक (भतीजे) को पीट दिया. इसके बाद जमकर हंगामा हुआ और दोनों अधिवक्ताओं के बीच ही झगड़ा शुरू हो गया. सूचना मिलते ही खजांची हाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक मोहम्मद बेलाल नाम के शख्स को हिरासत में लेकर थाना लाया.पुलिस ने आरोपी बेलाल को हिरासत में ले लिया, जबकि उसकी प्रेमिका चाची मौके से फरार हो गई.

मामला अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के लोखारिया वार्ड 11 का है. इस बाबत बेलाल ने कहा कि दो माह पहले उसको अपनी सगी चाची रोहिदा बेगम से प्यार हो गया.इसके बाद दोनों छुपकर मिलने लगे. लेकिन, मन नहीं भरता था इसलिए और खुलकर मिलना चाहते थे. इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया और इसके लिए वह पूर्णिया सिविल कोर्ट पहुंचे थे.लेकिन, यहां जब वह अपने वकील से बात कर रहा था तो इसी दौरान दूसरे अधिवक्ता ने इस केस को बुरा कहा और उसको पीट दिया. वहीं, अधिवक्ताओं ने कहा कि इस तरह के रिश्ते से सामाजिक कुप्रभाव पड़ेगा.

इसी बात पर वकीलों का दो गुट बन गया. चाची और भतीजे के प्रेम और शादी की खबर कोर्ट परिसर में फैल गई. फिर वहां काफी संख्या में वकील इकट्ठा हो गए और वे दो गुटों में बंट गए.एक गुट के वकीलों का कहना था कि किसी भी क्लाइंट को रोक नहीं जा सकता और न ही उनके साथ मारपीट की जा सकती है. हर कोई अपने आप में स्वतंत्र हैं. वहीं दूसरे गुट के अधिवक्ताओं का कहना था युवक ने रिश्ते को तार-तार कर दिया है. इससे समाज में गलत संदेश जायेगा.बस इसी बात पर वकीलों के दो गुटों में कहा सुनी हो गई. फिर कुछ वकीलों ने चाची के प्रेम में पागल युवक को पीट दिया.बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ.

First Published :

March 02, 2025, 22:18 IST

homebihar

22 साल के लड़के का ऐसा उतावलापन कि ऑंटी को लेकर शादी करने पहुंच गया कोर्ट, फिर

Read Full Article at Source