SC पर BJP नेताओं के बयान से बवाल, ED चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का मेगा प्लान

2 hours ago

Last Updated:April 20, 2025, 06:38 IST

Top 10 News: मुर्शिदाबाद हिंसा से पश्चिम बंगाल में सियासी तूफान, महाराष्ट्र में ठाकरे कुनबे के एक होने की संभावना, दिल्ली में इमारत ढहने से 11 की मौत, कश्मीर में ओलावृष्टि, पुतिन का युद्धविराम ऐलान चर्चा में. प...और पढ़ें

SC पर BJP नेताओं के बयान से बवाल, ED चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का मेगा प्लान

हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट को लेकर बीजेपी नेताओं के बयान पर बवालदिल्ली में इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत.कश्मीर में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान.

देश-दुनिया में आज सियासत, हिंसा, और प्राकृतिक आपदाओं की खबरें सुर्खियों में रहीं. पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद हिंसा ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है, जहां राज्यपाल के दौरे और सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की चर्चा है. महाराष्ट्र में ठाकरे कुनबे के एक होने की संभावना ने सियासी हलचल बढ़ाई, तो दिल्ली में इमारत ढहने से 11 की मौत ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. कश्मीर में ओलावृष्टि और रूस के युद्धविराम का ऐलान भी चर्चा में रहा.

पढ़िए दिनभर की 10 बड़ी खबरें विस्तार से…

BJP ने खारिज किया निशिकांत दुबे का बयान: BJP सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर विवादित बयान को पार्टी ने खारिज किया. अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘BJP न्यायपालिका का सम्मान करती है. दुबे और अन्य नेताओं को ऐसे बयान देने से रोका गया है.’

निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट को लेकर एक के बाद एक विवादास्पद टिप्पणियां की थीं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर कानून सुप्रीम कोर्ट ही बनाए, तो संसद को बंद कर देना चाहिए. इसके बाद उन्होंने देश के मुख्य न्यायाधीश पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें ‘सिविल वॉर’ का जिम्मेदार ठहराया था. वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने भी अदालतों की भूमिका पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद विपक्ष और कानूनी समुदाय ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस ने इन बयानों को ‘मानहानिपूर्ण’ और ‘लोकतंत्र के खिलाफ’ बताया. (पढ़ें खबर विस्तार से)

ममता की शांति अपील, BJP-RSS पर निशाना: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने हिंसा के बीच शांति की अपील की. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर आक्रामकता का आरोप लगाते हुए कहा, ‘दंगों के अपराधियों से सख्ती से निपटा जा रहा है.’

मुर्शिदाबाद हिंसा पर हलचल: राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हिंसा प्रभावितों से मुलाकात की. शुवेंदु अधिकारी ने एनआईए जांच की मांग की, जबकि टीएमसी ने इसे बंगाल को बदनाम करने का एजेंडा बताया. सुप्रीम कोर्ट सोमवार को कर सकता है सुनवाई. (पढ़ें खबर विस्तार से)

ठाकरे कुनबे में सुलह की सुगबुगाहट: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ठाकरे कुनबे के एक होने की खबरों पर खुशी जताई. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने भी सकारात्मक संकेत दिए, कहा- ‘महाराष्ट्र के हित में साथ आ सकते हैं.’ (पढ़ें खबर विस्तार से)

कांग्रेस का मेगा प्लान: ईडी की चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस ने 21-24 अप्रैल तक देशभर में प्रेस कॉन्फ्रेंस और 25 अप्रैल से 30 मई तक ‘संविधान बचाओ’ अभियान की घोषणा की. बड़े नेता बीजेपी पर हमला बोलेंगे.

दिल्ली बीजेपी की समीक्षा बैठक: रेखा गुप्ता सरकार के दो महीने पूरे होने पर दिल्ली BJP विधायक दल की बैठक आज. सुनील बंसल, CM, और सचदेवा मौजूद रहेंगे. ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ पर भी चर्चा संभव.

कर्नाटक में जनेऊ विवाद: बीदर में CET परीक्षा देने गए छात्र को जनेऊ पहनने पर रोका गया, गेट पर काटने को कहा. दो होमगार्ड निलंबित. BJP ने कांग्रेस सरकार पर धार्मिक भेदभाव का आरोप लगाया.

दिल्ली में इमारत ढही, 11 की मौत: मुस्तफाबाद में 4 मंजिला इमारत गिरने से 11 लोग मारे गए, जिसमें 8 एक ही परिवार के. सरकार ने 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान किया. मलबा हटाने का काम जारी. (विस्तार से पढ़ें खबर)

कश्मीर में ओलावृष्टि का कहर: भारी बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, सड़कें बंद. मौसम विभाग ने 21 अप्रैल तक कश्मीर घाटी के लिए गंभीर मौसम की चेतावनी दी.

पुतिन का युद्धविराम ऐलान: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने ईस्टर के मौके पर 19 अप्रैल शाम 6 बजे से 21 अप्रैल मध्यरात्रि तक यूक्रेन पर हमला न करने का ऐलान किया. उन्होंने यूक्रेन से भी ऐसा कदम उठाने की अपील की. (विस्तार से पढ़ें खबर)

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 20, 2025, 06:01 IST

homenation

SC पर BJP नेताओं के बयान से बवाल, ED चार्जशीट के खिलाफ कांग्रेस का मेगा प्लान

Read Full Article at Source