कंफर्म, जस्टिस वर्मा के घर में था कैश, वीडियो क्लिप डिलीट करने की वजह आई सामने

2 hours ago

Last Updated:April 20, 2025, 07:41 IST

Justice Varma Cash Recovery: दिल्‍ली हाईकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में कैश मिलने के बाद भूचाल आ गया. मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन जजों का पैनल गठित किया. पैनल की पूछताछ में चौंकाने ...और पढ़ें

कंफर्म, जस्टिस वर्मा के घर में था कैश, वीडियो क्लिप डिलीट करने की वजह आई सामने

अफसरों ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में कैश मिलने की पुष्टि की है.

हाइलाइट्स

सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने दिल्‍ली पुलिस के सीनियर अफसरों से की पूछताछअधिकारियों ने कैश जब्‍त न करने और वीडियो डिलीट करने की वजह बताईजस्टिस यशवंत वर्मा का इलाहाबाद हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया जा चुका है

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली में हाईकोर्ट के पूर्व जज (अब इलाहाबाद हाईकोर्ट) के घर कैश का जखीरा मिलने के बाद न्‍यायपालिका के साथ ही सियासी गलियारों तक में खलबली मच गई. जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्‍ली स्थित आवास पर आग बुझाने गई टीम को उनके घर के एक कमरे में बड़ी मात्रा में कैश मिली थी. आग के चलते नकदी जल गई थी. मामला सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जांच के लिए पैनल बनाया था. पैनल ने कई अफसरों से इस बाबत पूछताछ की है, जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जिन सीनियर अफसरों से पूछताछ की गई, उन्‍होंन जस्टिस वर्मा के आवास में बड़ी मात्रा में कैश होने की पुष्टि की है. साथ ही मौके पर बनाए गए वीडियो क्लिप का डिलीट करने की वजह भी बताई है. बता दें कि जस्टिस वर्मा पहले ही कह चुके हैं कि उन्‍हें नहीं पता कि उनके घर में इतना कैश कहां से आया.

जस्टिस यशवंत वर्मा के घर से बड़ी मात्रा में जले हुए नोट मिलने के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने तीन जजों का पैनल गठित किया है. इन्‍क्‍वायरी पैनल की पूछताछ में दिल्‍ली पुलिस के सीनियर अफसरों ने जस्टिस वर्मा के आवास से कैश मिलने की पुष्टि की है. जब उनसे पूछा गया कि उन्‍होंने कैश जब्‍त क्‍यों नहीं किया था? इसके जवाब में आलाधिकारियों ने मौजूद नियमों का हवाला दिया. ‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ की रिपेार्ट के अनुसार, इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी, जिस वजह से कैश को जब्‍त नहीं किया जा सका था. अफसरों ने बताया कि जस्टिस वर्मा के घर में आग लगने की घटना के प्रत्‍यक्षदर्शी पुलिसकर्मियों की ओर से इस मामले में प्रक्रिया का पालन किया गया. उन्‍होंने जस्टिस वर्मा के आवास में कैश मिलने की जानकारी पहले अपने सीनियर अफसरों को दी, जिन्‍होंने दिल्‍ली हाईकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश को इसकी सूचना दी. दिल्‍ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को बताया गया कि 14 मार्च 2025 की रात में क्‍या हुआ था.

वीडियो क्लिप क्‍यों डिलीट किया?
तीन जजों के इन्‍क्‍वायरी पैनल ने दिल्‍ली पुलिस के कमिश्‍नर संजय अरोड़ा, नई दिल्‍ली जिला के डीसीपी देवेश महाला समेत अन्‍य से पूछताछ की है. सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने मोबाइल फोन से कैश मिलने वाले वीडियो को डिलीट करने की वजह के बारे में भी पूछा.सूत्रों ने बताया कि पैनल को बताया गया कि सीनियर अफसरों के निर्देश पर वीडियो को मोबाइल फोन से डिलीट किया गया था. इसका उद्देश्‍य वीडियो के गलत हाथों में जाने से रोकना था. अफसरों ने कमेटी को यह भी बताया कि इस मामल में पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया, क्‍योंकि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया से राय-मशवरा किए बगैर केस दर्ज नहीं किया जा सकता है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 20, 2025, 07:22 IST

homenation

कंफर्म, जस्टिस वर्मा के घर में था कैश, वीडियो क्लिप डिलीट करने की वजह आई सामने

Read Full Article at Source