वक्फ पर सुप्रीम सुनवाई से इतना क्यों भड़क गए निशिकांत? ओवैसी ने बोला हमला

1 hour ago

Live now

Last Updated:April 20, 2025, 09:38 IST

Nishikant dubey Supreme Court Row: वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के विवाद बयान पर सियासी तूफान खड़ा हो गया है. कांग्रेस और AIMIM ने जहां इसे कोर्ट को धमकी देने...और पढ़ें

वक्फ पर सुप्रीम सुनवाई से इतना क्यों भड़क गए निशिकांत? ओवैसी ने बोला हमला

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विवादित बयान देकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है.

वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने विवादित बयान देकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. उन्होंने अदालत की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ही कानून बनाएगा, तो संसद को बंद कर देना चाहिए. दुबे ने तो यहां तक कह दिया कि इस देश में जितने भी ‘गृहयुद्ध’ हो रहे हैं, उसके लिए चीफ जस्टिस संजीव खन्ना जिम्मेदार हैं.

निशिकांत दुबे के इस बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने निशिकांत दुबे के बयान की निंदा करते हुए कहा, ‘बीजेपी सुप्रीम कोर्ट को कमजोर करने में लगी हुई है. संविधान में सुप्रीम कोर्ट को दी गई शक्तियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. संवैधानिक पदों पर बैठे लोग, मंत्री और यहां तक ​​कि बीजेपी के सांसद भी सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बोल रहे हैं.’

उधर AIMIM चीफ असदद्दु्दीन ओवैसी ने बयान को कोर्ट को धमकी देना बताया तो वहीं समाजवादी पार्टी नेता एसटी हसन ने भी बीजेपी पर निशाना साधा. इस बीच बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई के खिलाफ अपने इन सासदों के बयान से किनारा कर लिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि ‘हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं… BJP ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करती… जेपी नड्डा ने निशिकांत दुबे के साथ दिनेश शर्मा को भी इस तरह के बयानों से बचने की हिदायद दी है.’

Nishikant Dubey Supreme Court Row: निशिकांत दुबे के बयान से बीजेपी ने किया किनारा

बीजेपी ने निशिकांत दुबे के बयान से दूरी बनाते हुए स्पष्ट किया कि पार्टी इसका समर्थन नहीं करती. बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और दिनेश शर्मा का न्यायपालिका और देश के चीफ जस्टिस पर दिए गए बयान से भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. यह इनका व्यक्तिगत बयान है, बीजेपी ऐसे बयानों से न तो कोई इत्तेफाक रखती है और न ही कभी भी ऐसे बयानों का समर्थन करती है. बीजेपी इन बयान को सिरे से खारिज करती है.’

Nishikant Dubey Supreme Court Row: 'आप लोग ट्यूबलाइट हैं...' सुप्रीम कोर्ट पर निशिकांत दुबे के बयान पर बोले ओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट को लेकर की गई टिप्पणी पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब धार्मिक उन्माद फैलाकर अदालतों को धमका रही है, जो लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक संकेत है.

ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘आप लोग ट्यूबलाइट हैं… सुप्रीम कोर्ट को धमकी दे रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि अनुच्छेद 142 क्या है? ये अनुच्छेद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया था. अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे लोगों को नहीं रोकते हैं तो देश उन्हें माफ नहीं करेगा.’

Nishikant Dubey Supreme Court Row: 'सुप्रीम कोर्ट पर हमला मंजूर नहीं...' निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस का प्रहार

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच न्यायपालिका की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट ही कानून बनाएगा, तो संसद को बंद कर देना चाहिए.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के इस बयान पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए बयान को अपमानजनक करार देते हुए कहा कि शीर्ष अदालत पर उनका हमला स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने कहा, ‘यह सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ अपमानजनक बयान है. निशिकांत दुबे एक ऐसे व्यक्ति हैं जो लगातार सभी अन्य संस्थानों पर हमला बोलते रहते हैं. अब उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर हमला किया है. सुप्रीम कोर्ट पर उनका हमला स्वीकार्य नहीं है.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 20, 2025, 08:55 IST

homenation

वक्फ पर सुप्रीम सुनवाई से इतना क्यों भड़क गए निशिकांत? ओवैसी ने बोला हमला

Read Full Article at Source