जम्मू-कश्मीर में कुदरत की तबाही, बादल फटने से कई घर जमींदोज, कई की मौत

2 hours ago

Live now

Last Updated:April 20, 2025, 10:59 IST

Jammu-Kashmir Weather LIVE: जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में कल सुबह 0830 बजे से ही लगातार बारिश हो रही है. रविवार सुबह 0530 बजे तक मध्यम से भारी बारिश हो रही है. 80 से 100 मिलीमीटर की बारिश ने जनजीवन को तबाह कर दिया ...और पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में कुदरत की तबाही, बादल फटने से कई घर जमींदोज,  कई की मौत

जम्मू-कश्मीर में कुदरत का कहर, बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

Jammu-Kashmir Weather LIVE: रामबन ज़िला इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है। लगातार हो रही. मूसलधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के साथ हो रहे भूस्खलन ने हालात और भी बदतर कर दिए हैं.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) जो इस क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाती है, अब कीचड़ और गिरते पत्थरों के कारण कई जगहों पर पूरी तरह बंद हो चुका है. इससे यातायात ठप हो गया है और सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है, जिससे संकट और गहराता जा रहा है. कई घरों में पानी घुस चुका है. बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमार लोगों के लिए स्थिति और भी चिंताजनक है.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: रामबन सबसे प्रभावित जिला, बादल फटा और भूस्खलन हुआ

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: जम्मू-कश्मीर का रामबन जिला इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जन जीवन को तबाह कर दिया है. जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के साथ हो रहे भूस्खलन ने हालात और भी बदतर कर दिए हैं.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: 24 घंटे से लगातार बारिश से जन जीवन तबाह, बादल फटने से कई घर जमींदोज

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है. कल सुबह 0830 बजे से भारी बारिश हो रही है. रामबन इलाकों में कई घरों के जमींदोज होने की भी सूचना मिली है. मान बनिहाल में 71 मिलीमीटर, काजी कुंड में 53 मिलीमीटर, कुकरनाग में 43 मिलीमीटर, पहलगाम में 34 मिलीमीटर और श्रीनगर में 12 मिलीमीटर बारिश होने की खबर है. श्रीनगर के दक्षिण-दक्षिण 80-100 मिलीमीटर तक बारिश हुई.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: गाड़ियों को जाने की अनुमति नहीं, भूस्खलन से सड़कों पर मिट्टी और कीचड़

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: रामबन और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन की खबर है. सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई हैं. सुरक्षा को देखते हुए उधमपुर से श्रीनगर की ओर किसी भी प्रकार के गाड़ियों के जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यात्रा से बचें. रास्ता साफ होने और हालात सामान्य होने के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, कई जगहों पर भूस्खलन

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों से तबाही वाली बारिश हो रही है. लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सबसे बड़ा असर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ा है, जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है.

Location :

Jammu and Kashmir

First Published :

April 20, 2025, 10:31 IST

homenation

जम्मू-कश्मीर में कुदरत की तबाही, बादल फटने से कई घर जमींदोज, कई की मौत

Read Full Article at Source