दुल्हन के बारे में कुछ 'खास' पता लगा तो दूल्हा मंडप छोड़कर भाग चला, फिर...

2 hours ago

Last Updated:April 20, 2025, 11:23 IST

Unique Wedding News: एक फिल्म आई थी जिसका नाम था- रब ने बना दी जोड़ी... लेकिन छपरा में एक ऐसी घटना हो गई जिसके बाद लोगों ने कहा कि पुलिस ने बना दी जोड़ी. मामला कुछ इस तरह है की शादी करने पहुंचे दूल्हे को दुल्हन...और पढ़ें

दुल्हन के बारे में कुछ 'खास' पता लगा तो दूल्हा मंडप छोड़कर भाग चला, फिर...

दुल्हन के बारे में अफवाह उड़ी तो दूल्हा मंडप छोड़ भागा, पुलिस ने फिर कराई शादी

हाइलाइट्स

छपरा में हुई अनोखी शादी, लोगों ने कहा-पुलिस ने बना दी जोड़ी.छपरा में अफवाह के बाद पुलिस ने कराई दूल्हा-दुल्हन की शादी.दूल्हे को मनाकर पुलिस ने करवाई शादी, छपरा में अनोखी घटना.

छपरा. सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के हकमा बिन टोली गांव में दो चचेरी बहनों की शादी के लिए बारात धूमधाम से आई पहुंची थी. गाजे-बाजे के साथ शादी की रस्में अदा करने के लिए पूरा गांव और समाज तैयार था. पंडित जी से लेकर रिश्तेदार और संबंधी अपने-अपने काम में लगे हुए थे.आरा जिले से आई एक बारात में जयमाला की रस्म हो रही थी. वहीं दूसरी ओर डोरीगंज के जलालपुर बिंद टोली से हरेंद्र प्रसाद के पुत्र धीरज कुमार की शादी हकमा बिंद टोली निवासी बाहरण प्रसाद की पुत्री सुगंती उर्फ आरती से होने वाली थी. द्वार पूजा और जयमाला की रस्म की शुरुआत हो चुकी थी. दूल्हा स्टेज पर बैठा दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा था. तभी किसी ने अफवाह उड़ा दी कि धीरज की होने वाली पत्नी आरती मंदबुद्धि है और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. यह बात बारात में इस तरह फैल गई कि माहौल ही बदल गया.लड़की वाले जयमाला की पूरी तैयारी कर चुके थे और लड़की को दरवाजे तक लाया जा रहा था, लेकिन तभी दूल्हा स्टेज से उतरकर बारात की तरफ बढ़ने लगा. बारात में मौजूद कुछ बुद्धिजीवी यह समझ ही नहीं पाए कि अचानक क्या हो गया. जिस दरवाजे पर बैंड बज रहा था और जयमाला की तैयारी चल रही थी, वहां लोग उठकर क्यों भागने लगे.

दूसरी ओर आरती की चचेरी बहन की जयमाला चल रही थी, जिससे लड़की वाले व्यस्त थे. जब आरती के स्वजनों को जानकारी मिली कि दूल्हा और उसके परिवार के लोग कुर्सी छोड़कर अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रहे हैं, तब तक कुछ बाराती गाड़ी में बैठकर अपने गांव डोरीगंज की ओर निकल गए. घटना शुक्रवार की है और तभी किसी ने तत्काल इसकी सूचना भेल्दी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार को दे दी. एकाएक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद बारात पक्ष के आधा दर्जन लोगों को थाने ले आई.

पुलिस के मनाने के बाद दूल्हे को वापस बुलाया गया.

छपरा पुलिस की दखल से पूरा मामला साफ हो गया
शनिवार की सुबह जब लड़का पक्ष को पता चला कि उनके रिश्तेदार पुलिस की कस्टडी में है, तो वे भागे-भागे थाने पहुंचे. वहां थाना परिसर में पुलिसकर्मियों और दोनों पक्षों के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंचायती हुई. लड़का पक्ष ने बताया कि उन्हें लड़की के मानसिक अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है, इसीलिए वे शादी नहीं करना चाहते. तब जनप्रतिनिधियों ने आरती से सबके सामने बात कराई. आरती ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखी, जिससे साफ हो गया कि वह पढ़ी-लिखी और समझदार है और अफवाह झूठी निकली.

पुलिस के सामने दुल्हन से बातचीत के बाद मामला सुलझा लिया गया और फिर शादी करवाई गई.

दूल्हे पक्ष को गलती का अहसास हुआ और अनोखी शादी हुई
ऐसे में लड़के वालों को अपनी गलती का अहसास हुआ और इसके बाद समाज के लोगों के आग्रह पर बारात को दोबारा हकमा गांव लाया गया. इस बार बारातियों में पुलिसकर्मी और जनप्रतिनिधि भी शामिल थे. गांव में विधिवत मंडप सजाया गया जहां लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी और महिलाओं ने वैवाहिक गीत गाकर पूरे माहौल को बदल दिया. जिस परिवार में कुछ देर पहले गम का माहौल था, वह अचानक खुशियों में बदल गया. शनिवार को पूरी रीति-रिवाज के साथ धीरज और आरती की शादी सम्पन्न हुई और सब ने कहा कि पुलिस ने बना दी जोड़ी.

First Published :

April 20, 2025, 11:23 IST

homebihar

दुल्हन के बारे में कुछ 'खास' पता लगा तो दूल्हा मंडप छोड़कर भाग चला, फिर...

Read Full Article at Source