सच साबित हुई IMD की भविष्‍यवाणी, जम्‍मू में बारिश से तबाही, NH बना दरिया

2 hours ago

Last Updated:April 20, 2025, 11:05 IST

Jammu-Kashmir Weather News: कुछ दिनों पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान जताया था. जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर उत्‍राखंड और हिमाचल प्रदेश में इसक...और पढ़ें

सच साबित हुई IMD की भविष्‍यवाणी, जम्‍मू में बारिश से तबाही, NH बना दरिया

Jammu-Kashmir Weather: जम्‍मू-कश्‍मीर में मूसलाधार बारिश से व्‍यापक पैमाने पर तबाही मची है.

हाइलाइट्स

जम्‍मू-कश्‍मीर में रात से ही हो रही मूसलाधार बारिश ने ढाया कहरदर्जनों घर तबाह, आपदा में कई लोगों के मारे जाने की है आशंकानेशनल हाईवे पानी के तेज बहाव में बहा, बचे सिर्फ कंकड़-पत्‍थर

जम्‍मू/रामबन. भारतीय मौसम विभाग ने कुछ दिनों पहले ही पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने और उच्‍च पवर्तीय प्रदेशों में इसका असर पड़ने की भविष्‍यवाणी की थी. आईएमडी का यह पूर्वानुमान जम्‍मू-कश्‍मीर में सच साब‍ित हुआ है. 19 अप्रैल की रात से तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से ठप कर दिया है. दर्जनों घर और सड़कें तबाह हो गई हैं. मेन रोड से गली-मोहल्‍लों पर नदी की तरह पानी बह रहा है. हाईवे पानी के तेज बहाव में पूरी तरह से बर्बाद हो गया. जहां कल चमचमाती सड़कें थीं, अब वहां स‍िर्फ कंकड़-पत्‍थर दिख रहे हैं. प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. रामबन इलाका स‍बसे ज्‍यादा प्रभावित बताया जा रहा है. स्‍थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें प्रभावित लोगों की मदद करने में जुटी हैं. कुदरत के इस कहर से लोगों में दहशत का आलम है.

Location :

Ramban,Jammu and Kashmir

First Published :

April 20, 2025, 11:05 IST

homenation

सच साबित हुई IMD की भविष्‍यवाणी, जम्‍मू में बारिश से तबाही, NH बना दरिया

Read Full Article at Source