आज का दिन बहुत भारी, आईएमडी ने बताया कब सुधरेंगे हालात

4 hours ago

Jammu-Kashmir Heavy Rain LIVE Update: जम्मू-कश्मीर में बारिश से हालात बदतर हो गए है. अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई हैं. नदियां तालाब उफान मार रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दोपहर के बाद आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर को मानो किसी की नजर लग गई है. जहां पूरा भारत भीषण गर्मी का सामना कर रहा है, यहां कुदरत का अलग कहर बरस रहा है. मूसलाधार बारिश ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. सड़कों और घाटियों में पानी बहती हुई दिख रही हैं. कई घर जमींदोज हो गए है. खबर लिखे जाने तक 3 लोगों की मौत की सूचना आई थी. वहीं, रामबन में बादल फटने और भूस्खलन की भी खबर आ रही है.

बताते चलें कि रामबन जिला इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है. लगातार हो रही मूसालाधार बारिश ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के साथ हो रहे भूस्खलन ने हालात और भी बदतर कर दिए हैं.

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) जो इस क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाती है, अब कीचड़ और गिरते पत्थरों के कारण कई जगहों पर पूरी तरह बंद हो चुका है. इससे यातायात ठप हो गया है और सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं. जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति पर भी असर पड़ रहा है, जिससे संकट और गहराता जा रहा है. कई घरों में पानी घुस चुका है. बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमार लोगों के लिए स्थिति और भी चिंताजनक है.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: एक घर पानी में बहा, 3 लोग की मौत

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: बागना में एक घर ढहने से दो बच्चों सहित तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान मोहम्मद आकिब उम्र 14 वर्ष, मोहम्मद साकिब 9 वर्ष और मोहन सिंह 75 वर्ष बागना पंचायत के रूप में हुई है. रामबन जिले में भारी बारिश के कारण उनके आवासीय घर के ढह जाने से उनकी मौत हो गई. बचाव अभियान जारी है और 100 से अधिक लोगों को बचा लिया गया है और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: 2 होटल, दुकानें और कई घर तबाह, सड़कों पर पानी- एसएसपी ने बताई ताजा हालात

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: रामबन के एसएसपी कुलबीर सिंह ने आज बताया कि जिले में प्राकृतिक आपदा में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है. कल रात से ही जिले में भारी बारिश हो रही है. बादल फटने तथा अचानक बाढ़ जैसी स्थिति के कारण रामबन जिले में स्थिति और खराब हो गई है. दो होटल, दुकानें और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है. नेशनल हाइवे कई स्थानों पर बंद है.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: बारिश की वजह से कई तालाब उफान पर, नेशनल हाइवे बंद, लोगों को आने-जाने से रोका गया

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: बादल फटने और लगातार बारिश के बावजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फंसे हुए 100 से अधिक गांव वालों को रेस्क्यू टीम ने बचाया. एक तालाब में बारिश की पानी से उफान होने के कारण कई गाड़ी पानी में बह गए. ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि नाशरी और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाओं के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर दोनों ओर से गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. उन्होंने बताया कि हाइवे पर बारिश जारी है और लोगों को मौसम में सुधार होने तथा सड़क साफ होने तक मुख्य सड़क पर यात्रा न करने की सलाह दी गई है.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: 100 से अधिक लोगों बचाया गया, दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की खबर

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: जम्मू कश्मीर में रामबन जिले के एक गांव में रविवार को भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई. 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाशरी और बनिहाल के बीच करीब एक दर्जन स्थानों पर भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं. इसकी वजह से गाड़ियों के आवाजाही को रोक दिया गया है. धर्म कुंड गांव में अचानक आई बाढ़ के कारण करीब 40 मकान तहस-नहस हो गए.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: 40-50 भेड़ बकरी और दो लोगों की बिजली गिरने से मौत

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: शनिवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिला में खराब मौसम जानलेवा साबित हुआ. अरनास तहसील के लमसोरा नंबर दो के एक खानाबदोश परिवार पर उस समय आसमानी बिजली गिर गई, जब वे डुग्गा धंसाल के चुंटा गली वन क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, एक महिला घायल हो गई, और 40 से 50 भेड़-बकरियों की भी मौत हो गई.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: नदियां ऊफान पर, झेलम का जलस्तर बढ़ा

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE:  झेलम नदी का जलस्तर और बढ़ने की उम्मीद है, लेकिन बाढ़ का खतरा नहीं है. हालांकि, संवेदनशील क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर अचानक बाढ़ की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता. लोगों को संभावित खतरे से निपटने के लिए चेतावनी जारी किया गया है.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: अभी और भी खराब होगा मौसम, दोपहर के बाद तूफान आने की संभावना

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: कश्मीर में दोपहर/देर दोपहर से ओलावृष्टि, तेज हवाओं और तूफान का एक और दौर प्रभावित कर सकता है. यह मौजूदा सिस्टम का आखिरी मजबूत दौर होगा, और कल से मौसम में सुधार की संभावना है. 

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: रामबन और किश्तवाड़ में भारी बारिश जारी, कश्मीर में ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: आगामी घंटों में और बारिश, तेज हवाएं और तूफान की संभावना है. यह मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ (WD) का आखिरी प्रभाव होगा. रामबन और किश्तवाड़ जिलों में चल रही भारी बारिश दोपहर से पहले कम होने की उम्मीद नहीं है.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: CM उमर अब्दुल्ला ने दुख जताई, रामबन में भूस्खलन और अचानक बाढ़ से भारी नुकसान, प्रभावित परिवारों के साथ हमदर्दी

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: CM उमर अब्दुल्ला ने कहा कि रामबन में हुए दुखद भूस्खलन और अचानक बाढ़ से जान-माल को हुए भारी नुकसान से मैं बेहद व्यथित हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. हम स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं ताकि जहां जरूरत हो, तत्काल बचाव कार्य सुनिश्चित किए जा सकें. आज बाद में मैं बहाली, राहत और मरम्मत योजनाओं की समीक्षा करूंगा. अभी हमारा ध्यान स्थिति को नियंत्रित करने पर है. नागरिकों से अनुरोध है कि वे यात्रा सलाह का पालन करें और संवेदनशील क्षेत्रों में गैर-जरूरी आवाजाही से बचें.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: रामबन के धरमकुंड में भारी बारिश से अचानक बाढ़, 10 घर पूरी तरह तबाह हुए और 40 घरों को थोड़ा नुकसान

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE:  रामबन के धरमकुंड में भारी बारिश के कारण चिनाब नदी के पास एक नाले का पानी गांव में घुस गया, जिससे अचानक बाढ़ आ गई. इसकी वजह से 10 घर तो पूरी तरह बर्बाद हो गए, जबकि 25-30 घरों को थोड़ा-बहुत नुकसान पहुंचा. धरमकुंड पुलिस ने इलाके में फंसे 90-100 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, कई जगहों पर भूस्खलन

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों से हो रही लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय नेशनल हाइवे पर पड़ा है, जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है. रामबन और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन की खबर है, जिससे सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई है. सुरक्षा के मद्देनज़र उधमपुर से श्रीनगर की ओर किसी भी प्रकार के वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यात्रा से बचें. रास्ता साफ होने और हालात सामान्य होने के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: चिनाब ब्रिज धरम कुंड के पास गांव में भारी बारिश से अचानक बाढ़, 10 घर पूरी तरह तबाह

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: रामबन जिला के डिप्टी कमिश्नर बसीर-उल-हक चौधरी ने बताया कि भारी बारिश के कारण रामबन के चिनाब ब्रिज धरम कुंड के पास एक गांव में अचानक बाढ़ आ गई. इससे 10 घर पूरी तरह तबाह हो गए, जबकि 20 घरों को आंशिक नुकसान पहुंचा. इस क्षेत्र में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: किश्तवाड़ के पाथरनेकी-पाढर रोड पर लगातार भूस्खलन, 20 से अधिक घर खाली कराए गए

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: किश्तवाड़ के पाथरनेकी-पाढर रोड पर शनिवार से लगातार भूस्खलन हो रहा है. आपात स्थिति को देखते हउए आसपास के 20 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है. आज का मौसम शनिवार से ज्यादा भयावह बन चुका है. स्थिति आज भी जस की तस बनी हुई है. भूस्खलन का खतरा अभी टला नहीं है, लोग खौफ में बचाव दल का इंतजार कर रहे हैं. 

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: डर में जी रहे हैं लोग, घर-दुकान पानी में समाया

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: कल शाम से सुबह तक हुई बेमौसम बारिश ने रामबन के बाजार को नदी-नालों जैसा बना दिया. रामबन के विभिन्न इलाकों में इस अप्रत्याशित बारिश ने भारी तबाही मचाई है, इलाके में लोग डर के माहौल में जी रहे हैं, पता नहीं कब किसकी घर पानी में बहते हुए घाटी में समा जाए. कई दुकानें और घर बढ़ते जलस्तर की चपेट में हैं.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: एनएच-44 हुआ बंद, सड़कों पर पत्थर और कीचड़ पड़े हुए

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) जो इस क्षेत्र की जीवन रेखा मानी जाती है. यह सड़क अब कीचड़ और गिरते पत्थरों के कारण कई जगहों पर पूरी तरह बंद हो चुकी है. भूस्खलन की वजह से ट्रांसपोर्ट ठप हो चुका है. सैकड़ों गाड़ियां फंसी हुई हैं. जरूरी समानों की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: रामबन सबसे प्रभावित जिला, बादल फटा और भूस्खलन हुआ

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: जम्मू-कश्मीर का रामबन जिला इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा का सामना कर रहा है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जन जीवन को तबाह कर दिया है. जिले के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है, जिससे आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के साथ हो रहे भूस्खलन ने हालात और भी बदतर कर दिए हैं.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: 24 घंटे से लगातार बारिश से जन जीवन तबाह, बादल फटने से कई घर जमींदोज

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में पिछले 24 घंटों से बारिश हो रही है. कल सुबह 0830 बजे से भारी बारिश हो रही है. रामबन इलाकों में कई घरों के जमींदोज होने की भी सूचना मिली है. मान बनिहाल में 71 मिलीमीटर, काजी कुंड में 53 मिलीमीटर, कुकरनाग में 43 मिलीमीटर, पहलगाम में 34 मिलीमीटर और श्रीनगर में 12 मिलीमीटर बारिश होने की खबर है. श्रीनगर के दक्षिण-दक्षिण 80-100 मिलीमीटर तक बारिश हुई.

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: गाड़ियों को जाने की अनुमति नहीं, भूस्खलन से सड़कों पर मिट्टी और कीचड़

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: रामबन और बनिहाल के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन की खबर है. सड़क पूरी तरह से बाधित हो गई हैं. सुरक्षा को देखते हुए उधमपुर से श्रीनगर की ओर किसी भी प्रकार के गाड़ियों के जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यात्रा से बचें. रास्ता साफ होने और हालात सामान्य होने के बाद ही आवागमन की अनुमति दी जाएगी.

Jammu-Kashmir Rainfall LIVE: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद, कई जगहों पर भूस्खलन

जम्मू-कश्मीर बारिश लाइव न्यूज: जम्मू-कश्मीर में बीते 24 घंटों से तबाही वाली बारिश हो रही है. लगातार भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सबसे बड़ा असर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ा है, जिसे फिलहाल बंद कर दिया गया है.

Read Full Article at Source