Agency:News18Hindi
Last Updated:February 21, 2025, 06:12 IST
Weather Report: पिछले दो से तीन दिनों में देश के उत्तरी हिस्से में मौसम ने करवट बदला है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार को मौसम शांत रहने का अनुमान है, मगर अगले 24 घंटे में म...और पढ़ें

आज फिर से होगी बारिश?
हाइलाइट्स
उत्तर भारत में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना है.16 राज्यों में IMD के बारिश का अलर्ट जारी.दिल्ली-एनसीआर में 2 हफ्ते बाद गुरुवार को बारिश हुई.Weather Report: देशभर में मौसम लगातार बदल रहा है. उत्तर से दक्षिण तक मौसम ने करवट बदल लिया है. गुरुवार को पूर्वी हिस्से (ओडिशा और आंध्र के लिए) और उत्तरी हिस्सा (जम्मू और उत्तराखंड) के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ गया था. मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को मौसम शांत रहने की संभावना है. हालांकि उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना है. आपको बताते चलें कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में 2 हफ्ते के बाद झमाझम बारिश हुई थी.
अगले 24 घंटे में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश में 70 मिलीमीटर तक भारी बारिश की संभावना है. वहीं, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बिजली के साथ गरज-तड़प के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, सिक्किम और दार्जिलिंग के कई इलाके में भारी बारिश की संभावना है. वहीं, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अगले 24 घंटों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
25 फरवरी तक बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि 24 फरवरी को उत्तर पश्चिम में फिर से एक नए पश्चिम विक्षोभ आने की संभावना है. इसकी वजह से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना है. बारिश और बर्फबारी का दौर 24 से 26 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है. 21 से 25 फरवरी तक आंध्र प्रदेश, माहे, केरल और यनम में बारिश की संभावना है. वहीं, असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है. इसकी वजह से नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना है. वहीं, नॉर्थ-ईस्ट राज्यों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने की संभावना है.
तापमान का हाल
पिछले 24 घंटे में देश भर में तापमान में काफी बदलाव देखने के मिला है. कहीं तापमान बढ़ा है तो कहीं काफी ज्यादा गिरा है. मौसम विभाग के रिपोर्ट के हवाले से देखे तो मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, केरल, माहे, कोंकण, गेवा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया में तापमान 1-2 डिग्री तक बढ़ा है. वहीं, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश पश्चिम और झारखंड में पारा 2 से 5 डिग्री तक गिरा है. वहीं, हिमालयी भाग में पारा 6 से 12 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 21, 2025, 05:59 IST