Last Updated:April 21, 2025, 17:12 IST
पी. चिदंबरम ने नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की जांच को चुनौती देते हुए कहा कि इसमें कोई अपराध नहीं है और वोडाफोन केस का हवाला देकर इसे राजनीतिक दुरुपयोग करार दिया. कांग्रेस सोनिया-राहुल के बचाव में डटी है, लेकिन ब...और पढ़ें

राहुल गांधी, सोनिया गांधी के बचाव में उतरे चिदंबरम.
हाइलाइट्स
चिदंबरम ने ED की जांच पर सवाल उठाए.नेशनल हेराल्ड केस में कोई अपराध नहीं है.कांग्रेस ने ED पर राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप लगाया.कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने नेशनल हेराल्ड मामले में ED की जांच पर ही सवाल उठा दिया है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी का बचाव करते हुए चिदंबरम ने दावा किया कि ED को इस मामले में जांच करने का अधिकार ही नहीं है, क्योंकि इसमें न तो मनी ट्रेल है और न ही कोई अपराध है. उन्होंने वोडाफोन केस का उदाहरण देते हुए सरकार पर केंद्रीय एजेंसी का राजनीतिक दुरुपयोग करने का आरोप लगाया.
चिदंबरम ने कहा, नेशनल हेराल्ड केस में कोई अपराध नहीं है, क्योंकि लोन को इक्विटी में बदलना गैरकानूनी नहीं है. उन्होंने कहा, ED इस मामले में जांच कर ही नहीं सकती, क्योंकि इसमें न तो मनी ट्रेल है और न ही कोई अपराध. वोडाफोन केस में सरकार ने 36,000 करोड़ रुपये के लोन को 48.99% इक्विटी में बदला, जो वैध था. इसी तरह, नेशनल हेराल्ड में भी कोई पैसा नहीं दिया गया और किसी को लाभ नहीं हुआ. चिदंबरम के अनुसार, यह केस बनता ही नहीं.
सुब्रमण्यम स्वामी पर भी निशाना
चिदंबरम ने सुब्रमण्यम स्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वामी ने खुद अपनी शिकायत को हाईकोर्ट में रुकवाया, लेकिन बाद में ईडी ने इसे दर्ज कर लिया. चिदंबरम ने आरोप लगाया कि यह सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ सत्ता का दुरुपयोग है. ईडी अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर काम कर रही है. कांग्रेस इसका डटकर सामना करेगी.
ईडी को मनी ट्रेल साबित करना होगा
ईडी ने 9 अप्रैल 2025 को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और तीन अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें 5,000 करोड़ रुपये के कथित प्रॉसीड्स ऑफ क्राइम का दावा किया गया. यह मामला सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत पर आधारित है, जिसमें यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अखबार की संपत्ति हड़पने का आरोप है. कांग्रेस ने ईडी पर पक्षपात का आरोप लगाया और इसे वापस लेने की मांग की है. जबकि बीजेपी ने इसे कांग्रेस की भ्रष्टाचार की कहानी बताया. मामला अभी अदालत में है, और ईडी को मनी ट्रेल साबित करना होगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 17:12 IST