खुफिया कमरे, शराब की अलमारी और एक लेटर...खुल गया 130 साल पुराने घर का भयावह रहस्य

5 hours ago

130 Year Old Home Haunting Secret: दुनियाभर कई ऐसे घर हैं, जिसके बारे में कई रहस्यमयी कहानियां हैं. लेकिन कोई सोच सकता है कि जिस घर को वे अपने सपनों के घर के रूप में खरीद रहे हैं, उसमें कुछ अजीबोगरीब रहस्य छिपे हो सकते हैं?  लेकिन ऐसा ही कुछ एक मिलेनियल कपल कोर्टनी और मैट के साथ हुआ है. उन्हें घर के रहस्य के बारे में भेजे गए एक संदिग्ध पत्र से पता चला है.

यह पूरा वाक्या कनाडा का है. कपल को परिवार के 'अंतिम जीवित सदस्य' से एक हैरान करने वाला मैसेज मिला, जो पहले उनके 130 साल पुराने घर का मालिक था. कपल ने सोशल मीडिया ऐप TikTok पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें घटना के चौंकाने वाले तफसीलात शेयर किए, जिसे 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया.  

कोर्टनी ने वीडियो में कहा, 'हमें 'खरीदार' के नाम से एक लेटर मिला.' उन्होंने आगे बताया कि यह लेटर कनाडा में किसी शख्स के पास से आया था, जिसमें लिखा है, 'मुझे अपना परिचय देने दीजिए. मैं मैडिसन परिवार का आखिरी जीवित मेंबर हूं, जो कभी इस घर का मालिक था, और मैं इसमें पला-बढ़ा हूं. लेटर में लिखा है, 'मैं आपको गुप्त कमरों और कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताना चाहता हूं, जो आपको घर खरीदते वक्त नहीं बताई गई होंगी.'

क्लासिक और पुराने मशरूबात की खोज
खैर, पहली छिपी हुई चीज़ जो इस जोड़े को मिली, वह थी उनके फ्रंट वाले पार्लर में चिमनी के ऊपर एक खुफिया शराब की अलमारी. यह एक स्लाइडिंग, मिरर पैनल के पीछे छिपी हुई थी और इसमें कुछ क्लासिक और पुराने मशरूबात (पेय पदार्थ ) थे.  जैसे 1970 की फ्रेंच रोज़ वाइन और 1989 की कैबरनेट सॉविनन.

दूसरी दिलचस्प खोज 
जबकि,दूसरी दिलचस्प खोज एक खुफिया कमरा था जो 'बाथरूम में दीवार में लगे दरवाजे के ठीक सामने' मिला. हालांकि, जब उन्होंने इसे खुफिया कमरे को खोला तो यह एक कमरे की बजाय एक छोटा सा क्रॉल स्पेस था. कोर्टनी ने कहा, 'मेरा अनुमान है कि शायद यहां ऊपर किसी तरह का कमरा हुआ करता था, लेकिन यकीनन यह सिर्फ़ एक डरावनी अटारी जगह है.'

'एक छोटा सा बंद दरवाज़ा'
तीसरी दिलचस्प खोज टॉयलेट के ठीक सामने एक छोटा सा बंद दरवाज़ा था, जो एक बहुत बड़ा ट्रंक रूम में खुलता था. यह बहुत बड़ी जगह है. इस कमरे के बारे में जानकारी देते हुए उसने कहा, 'हम इस जगह का इस्तेमाल कैसे करें, यह जानने की कोशिश करेंगे, लेकिन अभी यह एक बहुत ही बढ़िया कमरा है.'

अगली दिलचस्प चीज़ क्या मिल सकती है?
दरअसल, कोर्टनी और मैट नाम के कपल ने एक ऐतिहासिक सोसाइटी से घर खरीदा है. वे वहां  पनी नन्ही बेटी के साथ रहते हैं. इन्होंने इस घर पर  वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. फिलहाल,  इस जोड़े को टिकटॉक पर बहुत अच्छी टिप्पणियां मिल रही हैं और दर्शक इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि उन्हें अपने घर में अगली दिलचस्प चीज़ क्या मिल सकती है?

Read Full Article at Source