मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे साजिश...शत्रुघ्न सिन्हा बोले- ममता पर बेवजह हमला

6 hours ago

Last Updated:April 21, 2025, 15:48 IST

Murshidabad Violence: सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मुर्शिदाबाद हिंसा के मामले पर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को आनेवाले बंगाल चुनाव में कोई मुद्दा नहीं मिला तो सीएम ममता बनर्जी को बेवजह निशाना ...और पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे साजिश...शत्रुघ्न सिन्हा बोले- ममता पर बेवजह हमला

मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्ष पर जोरदार हमल बोला है.(Image:PTI)

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध को लेकर हुई हिंसा पर शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी पर हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए सिन्हा ने कहा कि विपक्षियों के पास कोई काम नहीं रह गया है. देश में एक ही महिला सीएम हैं और आपने उनका करिश्मा भी देखा होगा. सिन्हा के मुताबिक ममता बनर्जी को पहले से ही निशाना बनाने की कोशिश की जाती रही है. भले ही वो चाह के भी दीदी का कुछ नहीं कर पाए. पहले उन्होंने दीदी का अपमान करना शुरू किया और वो पीएम खुद कर रहे थे. इसका बंगाल की जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अमित शाह कह रहे थे 2/3 मेजोरिटी लेकर आएंगे और उनके इस दावे के परखच्चे उड़ गए. फिर जब चुनाव आया तो संदेशखाली का मुद्दा उठाया और पता नहीं क्या- क्या वीडियो चलाया… फिर क्या हुआ? सिन्हा ने कहा कि अब बिहार- बंगाल में चुनाव है. उसके लिए कुछ नहीं मिल रहा है, तो नया ड्रामा शुरू किया है मुर्शिदाबाद का. मुर्शिदाबाद एक मुस्लिम मेजोरिटी इलाका है. वहां चल रहा है कि हिन्दू खतरे में हैं. मैं पहली बार सुन रहा हूं.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आप 100 करोड़ हैं, यहां 25 करोड़ मुस्लिम रहते हैं. उनका तो सुनते रहते थे कि इस्लाम खतरे में है. अब ये कह रहे हैं कि हिन्दू खतरे में हैं. हिन्दू- मुस्लिम नहीं मारे गए. भारत माता की संतान मारे गए. दो मौत हिन्दुओं की हुई तो एक मुस्लिम भी मारा गया. आप कितनी जगह सुन रहे हैं कि एक मुस्लिम भी मारा गया? जो लोग पकड़े जाते हैं, उनको बंगाली भी नहीं आती. क्या इसके पीछे साजिश नहीं थी?

शहाबुद्दीन को मात देने वाले BJP के बड़े नेता प्रशांत किशोर के साथ, RJD की लगी लॉटरी!

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि प्रेसीडेंट रूल कहीं लगना चाहिए तो केंद्र के सरकार पर लगना चाहिए. बैसाखियों पर टिकी सरकार है. कहीं इसकी बौखलाहट तो नहीं है. सिन्हा ने कहा को पश्चिम बंगाल के गवर्नर साहब को मैं निजी तौर पर जानता हूं. कहीं ऐसा तो नहीं कि उनके ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. इसलिए मैं कह रहा हूं कि केंद्र सरकार पर प्रेसीडेंट रूल लगे. पॉलिटिक्स में क्या क्या होता है, वो अलग बात है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 21, 2025, 15:48 IST

homenation

मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे साजिश...शत्रुघ्न सिन्हा बोले- ममता पर बेवजह हमला

Read Full Article at Source