Donald Trump: अेमरिका में कांग्रेस के सदस्य ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर वाला एक 250 अमेरिकी डॉलर के नोट छापने का प्रस्ताव रखा है. चीन में इस प्रस्ताव को लेकर नेटिजेंस की हंसी छूट रही है. इसके पीछे कारण ये है की चीनी भाषा में इस अंक को जिद्दी और मूर्ख व्यक्ति से जोड़ा जाता है. सोशल मीडिया पर यह नोट काफी वायरल हो रहा है.
नोट में ट्रंप की तस्वीर
26 फरवरी 2025 को साउथ कैरोलिना के रिपब्लिकन कांग्रेसी जो विल्सन ने इंटरनेट पर घोषणा करते हुए कहा कि वह इसको लेकर एक मसौदा तैयार कर रहे हैं. बता दें कि विल्सन साल 2009 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण के दौरान अपने 'आप झूठ बोलते हैं' बयान के लिए जाने जाते हैं. अब उनका यह नया प्रस्ताव सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा. चीनी लोग इस पर खूब हंस रहे हैं.
बैंक नोट पर हो ट्रंप का चेहरा
'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के मुताबिक विल्सन ने अपने नए प्रस्ताव में कहा,' बाइडेनफ्लेशन (बाइडेन मुद्रास्फीति)ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है, जिससे अमेरिकी परिवारों को ज्यादा कैश रखने के लिए मजबूर होना पड़ा है. आइए सबसे मूल्यवान राष्ट्रपति के लिए सबसे मूल्यवान बिल बनाएं.' बता दें कि अमेरिकी वित्त मंत्री अंतिम फैसला करता है कि देश के बैंक नोटों पर किसका चेहरा होगा. वर्तमान कानून में इसके लिए जीवित लोगों की कोई जगह नहीं है. फिलहाल इस पर ट्रंप ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
चीन में 250 का अर्थ
विल्सन के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिएक्शंस मिल रहे हैं. कुछ लोग इसे बेफिजूल बता रहे हैं तो कुछ इस पर खुश हो रहे हैं. वहीं एक चीनी यूजर ने लिखा,' चीन में 250 का एक दिलचस्प अर्थ होता है. आप इसे जानना नहीं चाहेंगे. मुझे उम्मीद है कि आप कभी नहीं जान पाएंगे.' दरअसल चीन में 250 शब्द का प्रयोग किसी को मूर्ख, जिद्दी और लापरवाही बताने के लिए किया जाता है. माना जाता है कि चीन में 475-221 ईस्वी में 4 लोगों ने राजनेता सू किन की हत्या करने का झूठा दावा कि और 1,000 सोने की मुद्रा को बराबर बांटने की मांग की. इसमें हर व्यक्ति को 250 सिक्के मिले. इससे राजा नाराज हुआ और उसने तीनों को मृत्युदंड दे दिया. तब से चीनी लोग इस संख्या का इस्तेमाल लालची, जिद्दी और मूर्खों के लिए इस्तेमाल करते हैं.