Live now
Last Updated:October 30, 2025, 18:19 IST
Today LIVE: देश-दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर बिजनेस, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से हर अपडेट के लिए बने रहें News18हिंदी के साथ.

in Hindi: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा पर शिकंजा कसा गया है. सूत्रों के मुताबिक, भारत ने अमेरिका से राणा की पूछताछ से जुड़े नए डिटेल मांगे हैं. ये डिटेल्स म्युचुअल लीगल असिस्टेंस ट्रीटी यानी MLAT के तहत मांगे गए हैं, ताकि जांच एजेंसी NIA अपने केस को और मजबूत कर सके. NIA ने अमेरिका को औपचारिक रूप से अनुरोध भेजा है. एजेंसी का कहना है कि राणा की पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं, जिनके लिए अमेरिका से अतिरिक्त जानकारी जरूरी है. एक सीनियर NIA अफसर ने बताया, ‘राणा से हुई पूछताछ के आधार पर MLAT रूट के जरिए नई जानकारी मांगी गई है.’ तहव्वुर राणा इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसे इस साल 10 अप्रैल को अमेरिका से भारत लाया गया था. इससे पहले वह लॉस एंजेलिस की जेल में था, जहां से उसे लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद भारत प्रत्यर्पित किया गया.
October 30, 2025 18:19 IST
कानपुर में बीमा के लिए महिला ने की बेटे की हत्या
कानपुर देहात (उत्तर प्रदेश): बीमा के पैसे के लिए एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटे की हत्या कर दी. एसपी कानपुर देहात श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया, ’22 वर्षीय लड़का आंध्र प्रदेश में अपना ठेला चलाता था और दीपावली पर अपने घर आता था. इसकी मां के किसी 33 वर्षीय व्यक्ति के साथ संबंध थे. मृतक की 4 बीमा पॉलिसी कराई गई थी. इनकी योजना थी कि हत्या करके शव को रोड पर इस तरह रखें कि ये सड़क दुर्घटना लगे. मामले में तीनों आरोपियों को पकड़ा गया है. हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है.’
October 30, 2025 17:41 IST
मुंबई: केईएम हॉस्पिटल में डॉक्टर पर चाकू से जानलेवा हमला
मुंबई के प्रसिद्ध केईएम हॉस्पिटल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक डॉक्टर पर अस्पताल परिसर में ही चाकू से हमला कर दिया गया. हमलावर कोई और नहीं, बल्कि अस्पताल में काम करने वाली एक महिला स्टाफ का भाई था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी को अपनी बहन और डॉक्टर के बीच कथित प्रेम संबंध से गहरी नाराजगी थी. इसी रंजिश में उसने दिनदहाड़े यह खतरनाक कदम उठाया. घटना बुधवार दोपहर की है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपने दो साथियों के साथ हॉस्पिटल पहुंचा. वह सीधे डॉक्टर के पास गया और अचानक चाकू निकालकर कई वार किए. हमले में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर, गर्दन और हाथ पर गहरे जख्म आए हैं. चीख-पुकार मचने पर अस्पताल स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी और उसके साथी फरार हो चुके थे. घायल डॉक्टर को तुरंत उसी केईएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन खतरे से बाहर बताई जा रही है. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. (IANS)
October 30, 2025 17:36 IST
पवई में बच्चों को बंधक बनाने वाला अरेस्ट
महाराष्ट्र: मुंबई के पवई इलाके में रोहित आर्य नाम के एक व्यक्ति ने कुछ बच्चों को बंधक बनाकर कुछ लोगों से बात करने की मांग की. पुलिस ने बच्चों को तुरंत रेस्क्यू कर लिया और उनके अभिभावकों को सौंप दिया. पुलिस ने उस व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और उसकी हरकत के पीछे की वजह और उसकी मानसिक स्थिति का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
#WATCH | Maharashtra: Visuals from the spot in Powai area of Mumbai where a man, identified as Rohit Arya, held a few children hostage demanding that he be allowed to speak to a few people.
The children were soon rescued by the Police and handed over to their guardians. The man… pic.twitter.com/6BHFR1PygP
— ANI (@ANI) October 30, 2025
October 30, 2025 13:39 IST
Today: कथित वोट चोरी को लेकर सड़क पर उतरेगा महाविकास अघाड़ी
Today: कथित वोट चोरी को लेकर महाविकास अघाड़ी के नेताओं की बड़ी मीटिंग हुई है. इस मीटिंग में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे समेत शरद पावर गुट के नेता और कांग्रेस के नेता शामिल हुए. महाविकास अघाड़ी का मुंबई में वोट चोरी के मुद्दे पर एक नवंबर को बड़ा आंदोलन है.
October 30, 2025 12:13 IST
Today: चाबहार बंदरगाह पर भारत को अमेरिकी छूट अगले साल की शुरुआत तक बढ़ी
Today: सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत को ईरान के अहम रणनीतिक चाबहार बंदरगाह पर काम जारी रखने के लिए अमेरिका से मिली पाबंदियों में छूट (sanctions waiver) की अवधि अगले साल की शुरुआत तक बढ़ा दी गई है. इससे भारत की इस महत्वपूर्ण क्षेत्रीय कनेक्टिविटी परियोजना को जारी रखने में मदद मिलेगी.
October 30, 2025 12:02 IST
Today: आतंकी संबंधों के आरोप में दो सरकारी कर्मचारी बर्खास्त
Today: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में दो सरकारी कर्मचारियों को संविधान के अनुच्छेद 311 के तहत बर्खास्त कर दिया है.
1. गुलाम हुसैन — शिक्षक, शिक्षा विभाग
इन पर लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर (OGW) के रूप में काम करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि उन्होंने आतंकियों से संपर्क बनाए रखा और रेसी जिले में भर्ती एवं फंडिंग गतिविधियों में मदद की.
2. माजिद इकबाल डार — शिक्षक एवं पूर्व लैब असिस्टेंट
इन पर नार्को-टेररिज़्म, युवाओं को रैडिकलाइज़ करने और नशीली दवाओं से प्राप्त धन के ज़रिए टेरर फाइनेंसिंग में शामिल होने का आरोप है. इसके अलावा, इनका राजौरी में हुए IED साजिश मामलों से भी संबंध बताया जा रहा है.
October 30, 2025 11:06 IST
Today: राष्ट्रीय एकता परेड में शामिल होंगे ऑपरेशन सिंदूर के जवान
Today: राष्ट्रीय एकता परेड में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी वीरता का परिचय देने वाले अर्ध सैन्य बलों के जवान भी दिखेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी वीरता और शौर्य के लिए जिन अर्ध सैन्य बलों के जवानों को सम्मानित किया गया है, उनकी टीम को भी इस राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम के दौरान 31 अक्टूबर को परेड में देखा जा सकता है. सलामी मंच से गुजरने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वो वीर जवान एक दूसरे को सलामी देंगे.उन जवानों को देखने के लिए भी काफी स्थानीय लोगों की भीड़ पहुंचने वाली है.
October 30, 2025 11:02 IST
Today: महाराष्ट्र में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' का सामूहिक गान
Today: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को 31 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच ‘वंदे मातरम’ गीत के सभी पदों का सामूहिक गायन और गीत के इतिहास को दर्शाने वाली एक प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्देश दिया है. स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव एआर कुलकर्णी ने इस संबंध में एक परिपत्र के माध्यम से शिक्षा आयुक्तों को निर्देश जारी किए हैं. ठाणे स्थित राजमाता जीजाबाई ट्रस्ट द्वारा वंदे मातरम गीत की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शिक्षा विभाग को एक पत्र भेजा गया था. इसी के मद्देनजर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश जारी किए गए हैं.
First Published :
October 30, 2025, 10:55 IST

3 hours ago
