27 KG सोना, 1116 किलो चांदी... जयललिता की ये जब्त संपत्तियां तमिलनाडु को मिली

3 weeks ago

Last Updated:February 15, 2025, 23:45 IST

पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जब्त संपत्ति कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु को सौंपी. इसमें सोना, चांदी, जमीन के दस्तावेज और अन्य कीमती वस्तुएं हैं.

27 KG सोना, 1116 किलो चांदी... जयललिता की ये जब्त संपत्तियां तमिलनाडु को मिली

कोर्ट ने जे. जयललिता की जब्त की गई कीमती वस्तुओं को तमिलनाडु सरकार को सौंपने का आदेश दिया था.

हाइलाइट्स

जयललिता की जब्त संपत्ति तमिलनाडु को सौंपी गई.27 किलो सोना, 1116 किलो चांदी, 11344 साड़ियां शामिल.संपत्ति हस्तांतरण की प्रक्रिया दो दिनों तक चली.

बेंगलुरु. तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता से जुड़े आय से अधिक संपत्ति मामले में जब्त की गई संपत्ति को कर्नाटक सरकार ने तमिलनाडु सरकार को औपचारिक रूप से सौंप दिया. दो दिनों तक चली इस प्रक्रिया के बाद शनिवार को सभी कीमती वस्तुएं तमिलनाडु के अधिकारियों को सौंप दी गईं.

कर्नाटक सरकार के पास जमा 27.558 किलोग्राम सोने के आभूषण, 1,116 किलोग्राम चांदी, 1,526 एकड़ जमीन के दस्तावेज और 2.20 लाख रुपये नकद समेत अन्य कीमती वस्तुएं तमिलनाडु पुलिस को सौंप दी गईं. ये सभी कीमती सामान कर्नाटक विधानसौधा कोषागार में सुरक्षित रूप से रखे गए थे, जिन्हें अधिकारियों की मौजूदगी में औपचारिक रूप से सौंपा गया.

अदालत के आदेश पर सौंपे गए सामान
बेंगलुरु की विशेष अदालत ने जे. जयललिता की जब्त की गई कीमती वस्तुओं को तमिलनाडु सरकार को सौंपने का आदेश दिया था. जब्त संपत्ति में 11,344 रेशमी साड़ियां, 468 सोने और हीरे के आभूषण, 750 जोड़ी चप्पल, घड़ियां, 250 शॉल, 12 रेफ्रिजरेटर, 10 टेलीविजन सेट, 8 वीसीआर, 4 सीडी प्लेयर, 24 टेप रिकॉर्डर, 1,040 वीडियो कैसेट, और 5 लोहे के लॉकर शामिल हैं.

तमिलनाडु पुलिस ने ली संपत्ति की जिम्मेदारी
संपत्ति लेने के लिए तमिलनाडु पुलिस अधिकारियों की एक टीम बेंगलुरु पहुंची थी. अधिकारियों की मौजूदगी में संपत्ति हस्तांतरण की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई. गौरतलब है कि जे. जयललिता की भतीजी जे. दीपा और भतीजे जे. दीपक ने जब्त सामान पर अपना दावा करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट में अपील दायर की थी.

हालांकि, हाई कोर्ट की एकल पीठ ने पहले निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाई थी, लेकिन बाद में याचिका खारिज कर दी गई, जिसके बाद संपत्ति सौंपने की प्रक्रिया पूरी की गई.

आय से अधिक संपत्ति मामले में जे. जयललिता और उनके करीबी सहयोगियों पर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप था. अदालती कार्यवाही के बाद संपत्ति जब्त कर कर्नाटक सरकार के अधिकार में रखी गई थी. अब अदालती आदेश के अनुसार, यह संपत्ति तमिलनाडु सरकार को हस्तांतरित कर दी गई है.

Location :

Chennai,Tamil Nadu

First Published :

February 15, 2025, 23:45 IST

homenation

27 KG सोना, 1116 किलो चांदी... जयललिता की ये जब्त संपत्तियां तमिलनाडु को मिली

Read Full Article at Source