Last Updated:April 01, 2025, 19:49 IST
ZOJILA PASS: 1999 में पाकिस्तान ने ऑप्रेशन बद्र के लेह लद्दाख को कश्मीर से काटने की साजिश रची थी. पाकिस्तानी सेना नेशनल हाइवे 1A जो कि जोजिला पास से होते हुए लेह को जोड़ने वाली सड़क को काटना चाहते थे. लेकिन वो ...और पढ़ें

खुल गया जोजिला पास
हाइलाइट्स
BRO ने 15 दिन में जोजिला पास से बर्फ हटाई.जोजिला टनल 2026 तक पूरी होने की संभावना.टनल बनने से लद्दाख सालभर जुड़ा रहेगा.ZOJILA PASS: सर्दियों में बर्फबारी के चलते लद्दाख देश के बाकी हिस्सें से पूरी तरह से कट जाता है. लद्दाख तक पहुंचने के लिए अब तक दो सडक मार्ग थे एक श्रीनगर से जोजिला पास होते हुए कार्गिल फिर लेह तो दूसरा मनाली से रोहतांग, लाचुंग ला, बारालाचला और तंगलांग ला होते हुए लेह. तीसरा रूट भी नीमू पदम धारचा पर काम तेजू से शुरू हो चुका है. श्रीनगर से लद्दाख जोजिला पास को पार कर के ही जाना होता है. हर साल की तरह इस साल भी यह रूट भारी बर्फबारी के चलते बंद हो गया था. वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इस साल 27 फरवरी से 16 मार्च तक हुई लगातार बर्फबारी के चलते असमान्य तौर पर बंद हो गया था. सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण इस नेशनल हाईवे नंबर 1 को बॉर्डर रोड़ ऑर्गेनाइजेशन ने 15 दिन लगातार काम कर के फिर से यातायात शुरू किया. माइनस तापमान में 17 मार्च को BRO ने बर्फ हटाने के काम को शुरू किया. जिसे 31 मार्च तक पूरी कर लिया गया. 32 दिन बाद फिर से इस रूट से यातायत शुरू हो गया. इस रूट पर यातायात शुरू करने के लिए BRO के डीजी लें. जन.रघु श्रीनिवासन ने हरी झंडी दिखाई.
नए उपकरणों से काम हुआ आसान
एक दशक पहले तक जोजिला पास साल के 6 महीने तक बंद रहता था. इन 6 महीने में लद्दाख जैसा सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण इलाका देश से कट जाता था. इस पूरे रूट के रखरखाव की जिम्मेदारी BRO पर है. आधुनिक तकनीक के दौर में BRO ने हाई टेक उपकरणों की खरीद करनी शुरू कर दी थी. अब हालात यह है कि जो 6 महीने भर बंद रहने वाला जोजिला पास अब महज 1 महीने के करीब ही बंद रहता है. हल्की बर्फबारी के समय तो रूट को लगातार साफ किया जाता रहता है. लेकिन भारी बर्फबारी के चलते और एवेलॉन्च के खतरे के चलते सर्दियों में काम बाधित हो जाता है. अब भारतीय सेना जिस तरह से अपने तैयारी को अंजाम देना शुरू किया है उससे हर मौसम में वो अपनी गतिविधियों को सड़क के रास्ते लेह और एलएसी एलओसी तक अंजाम देने के लिये पूरी तरह से तैयार है.
जोजिला टनल 70 फीसदी पूरा
जोजिला टनल 11000 फिट की उंचाई में एशिया की सबसे लंबी टनल होगी. इस टनल के आ जाने के बाद साल के 12 महीने लद्दाख भारत के बाकी राज्यों के साथ जमीन से जुड़ा रहेगा. इस टनल की खासियत यह है कि बाईडायरेक्शनल टनल है. अब तक जोजिला पास को पार करने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है. इस टनल के आ जाने के बाद सिर्फ 15 मिनट में जोजिला पास पार हो जाएगा. साल 2021 में इस टनल का निर्माण शुरू किया गया था. खुद सड़क एंव परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोक सभा में जम्मू कश्मीर की सड़क के एक सवाल के जवाब में कहा कि यह टनल 70 फासदी पूरी हो चुकी है. 13 किलोमीटर यह टनल साल 2026 तक इसके पूरे होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि इसका लागत पहले 12000 करोड़ रूपय का अनुमान था. लेकिन इसे 5500 करोड़ रुपये में पूरा किया जा रहा है. इसके लिए 5 बार टेंडर हुआ.
First Published :
April 01, 2025, 19:49 IST