4 तस्वीरें और चली गई मंत्रीजी की कुर्सी... धनंजय मुंडे को देना पड़ा इस्तीफा

3 hours ago

Last Updated:March 04, 2025, 10:55 IST

Dhananjay Munde Resigns: बीड़ में हुए सरपंच हत्याकांड की कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद एनसीपी नेता धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है.

4 तस्वीरें और चली गई मंत्रीजी की कुर्सी... धनंजय मुंडे को देना पड़ा इस्तीफा

एनसीपी नेता धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा है.

महाराष्ट्र के बीड़ में हुए सरपंच हत्याकांड में घिरे एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस हत्याकांड की कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं है. इन तस्वीरों में साफ दिखायी दे रहा है कि सरपंच को कैसे पहले निर्वस्त्र किया गया. फिर उसे बेरहमी से पाइप और अन्य हत्यारों से पीटा गया.

एक तस्वीर में दिख रहा है कि सरपंच देशमुख अधमरी हालत में पड़े हुए, तब उन पर आरोपी सुदर्शन घुले ने पेशाब भी किया गया. इस मामले में मुख्य आरोपी वाल्मीक कराड एनसीपी नेता और मंत्री धनंजय मुंडे का खास आदमी बोला जाता है.

Location :

Mumbai,Maharashtra

First Published :

March 04, 2025, 10:55 IST

homemaharashtra

4 तस्वीरें और चली गई मंत्रीजी की कुर्सी... धनंजय मुंडे को देना पड़ा इस्तीफा

Read Full Article at Source