4 राज्यों में शीतलहर, 3 में बारिश, IMD का अलर्ट, दिल्ली से बिहार तक गिरा पारा

1 hour ago

Weather News: रविवार को पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी रहा. जम्मू और कश्मीर से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान तक कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया. कई हिस्सों में तो न्यूनतम तापमान तीन से सात डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार और मंगलवार को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कुछ जगहों पर कोल्ड वेव की स्थिति गंभीर रहने की संभावना जताई है. वहीं, दिल्ली में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 6.8 डिग्री था. यह फिर भी सामान्य से 1.6 डिग्री कम था. दूसरी ओर बिहार-झारखंड से बंगाल तक न्यूनतम तापमान के गिरने का दौर जारी है. मौसम विभाग ने झारखंड के कम से कम 8 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. वहीं, तामिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाकों के साथ-साथ बेंगलुरु में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में मौसम को लेकर चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अभी पिछले दो दिनों से पारा में सुधार हो रहा था, लेकिन अब अगले 72 घंटों में 3 से 4 डिग्री तक पारे में गिरावट की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. साथ ही धुंध की भी उम्मीद है. दिल्ली में प्रदूषण का लेवल रविवार को ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में रहा, जिससे कई हफ्तों से लोगों पर छाई ज़हरीली हवा का असर और बढ़ गया. 24 घंटे का औसत AQI 308 रहा.

कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने कहा कि रविवार को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम आमतौर पर बादल छाए रहें, लेकिन 8 दिसंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि ये इफेक्ट कमजोर होते पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में, IMD ने बुधवार तक राज्य के कुछ हिस्सों में घने कोहरे का अनुमान है. बिलासपुर जिले में भाखड़ा डैम के जलाशय वाले इलाके के कुछ हिस्सों और मंडी जिले में बल्ह घाटी के कुछ हिस्सों में सुबह से सोमवार तक घने कोहरे का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

पंजाब का हाल

पंजाब में फरीदकोट सबसे ठंडी जगह रही. यहां, मिनिमम टेम्परेचर 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि हरियाणा में नारनौल में सबसे कम टेम्परेचर 4.6 डिग्री सेल्सियस रहा. दोनों राज्यों की कॉमन कैपिटल चंडीगढ़ में मिनिमम टेम्परेचर 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बीते दिन पंजाब में, बठिंडा और गुरदासपुर में मिनिमम टेम्परेचर 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि फिरोजपुर में 6 डिग्री, अमृतसर में 6.1 डिग्री, लुधियाना में 6.8 डिग्री और पटियाला में 8.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा में, भिवानी में मिनिमम टेम्परेचर छह डिग्री, हिसार में 6.2 डिग्री, सिरसा में 6.6 डिग्री, करनाल में सात डिग्री, रोहतक में 7.8 डिग्री और अंबाला में 9.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

कड़ाके की ठंड की चपेट में म्हारो राजस्थान

राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सीकर ज़िले के फतेहपुर में सबसे कम मिनिमम टेम्परेचर 3.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो एक दिन पहले के 2.3 डिग्री से थोड़ा ज़्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह लूणकरणसर (बीकानेर) में सबसे कम टेम्परेचर 5 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 6 डिग्री, चूरू में 6.3 डिग्री, वनस्थली (टोंक) में 6.4 डिग्री और झुंझुनू में 7.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विभाग ने कहा कि एक ताज़ा लेकिन कमज़ोर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से अगले कुछ दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे कोल्ड वेव से राहत मिलेगी.

झारखंड में कोल्डवेव

झारखंड के आठ जिलों में मिनिमम टेम्परेचर 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रिकॉर्ड किया गया. IMD ने बताया कि कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव यानी की शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम बुलेटिन में कहा गया है कि गुमला में राज्य में सबसे कम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि रांची के खूंटी में पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारखंड की राजधानी रांची में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि डाल्टनगंज में 6.5 डिग्री और जमशेदपुर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य से लगे बिहार का भी यहीं हाल है. पूरा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है.

पश्चिम बंगाल में, पारा गिरा

मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि राज्य के मैदानी इलाकों में पहली बार तापमान 10 डिग्री से नीचे गया. शांतिनिकेतन में रविवार को मिनिमम टेम्परेचर 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पश्चिम बंगाल के उत्तरी ज़िलों में हल्का से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. दार्जिलिंग 6.2 डिग्री सेल्सियस के साथ पहाड़ियों में सबसे ठंडा रहा, जबकि दूसरा हिमालयी टूरिस्ट शहर कलिम्पोंग 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ ज़्यादा गर्म रहा.

नॉर्थ ईस्ट का हाल

मौसम विभाग ने बताया कि 8 से 12 दिसंबर के बीच असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में घना कोहरा रहेगा. सोमवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में और मंगलवार तक ओडिशा में भी इसकी बहुत संभावना है. IMD ने कहा कि पश्चिम भारत में अगले तीन-चार दिनों में तापमान में धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री की गिरावट आने की उम्मीद है, और उसके बाद कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.

Read Full Article at Source