400 लड़क‍ियां बनीं श‍िकार, 24 की उम्र में करें शादी, केरल में उठी ये कैसी आवाज

1 month ago

Last Updated:March 10, 2025, 20:42 IST

भाजपा नेता पी सी जॉर्ज ने केरल के कोट्टायम में ईसाई समुदाय से बेटियों की शादी 24 साल की उम्र से पहले करने का आग्रह किया है. जॉर्ज ने 'लव जिहाद' का हवाला देते हुए यह बयान दिया.

400 लड़क‍ियां बनीं श‍िकार, 24 की उम्र में करें शादी, केरल में उठी ये कैसी आवाज

केरल में बीजेपी नेता ने 400 लड़क‍ियों के लव ज‍िहाद की आशंका जताई. (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

हाइलाइट्स

केरल में बीजेपी नेता पी सी जॉर्ज ने 400 लड़क‍ियों के लव ज‍िहाद की आशंका जताई.बीजेपी नेता ने ईसाई समुदाय के लोगों को लव ज‍िहाद से बचने के ल‍िए आगाह क‍िया.पी सी जॉर्ज ने कहा-24 साल में शादी न हुई तो मुस्‍ल‍िम युवक उन्‍हें बहलाकर ले जाएंगे.

केरल के कोट्टायम में भाजपा नेता पी सी जॉर्ज ने ईसाई समुदाय से अपनी बेटियों की शादी 24 साल की उम्र से पहले करने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि सिर्फ मीनाचिल तालुक में ही 400 लड़कियां ‘लव जिहाद’ का शिकार हो चुकी हैं। जॉर्ज इस समय हेट स्पीच केस में जमानत पर बाहर हैं. जॉर्ज ने यह विवादित बयान रविवार को पाला में एक विशेष सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया. यह सम्मेलन नशे के खतरे के खिलाफ पाला धर्मप्रांत के बिशप जोसेफ कल्लारंगट और केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (KCBC) के टेंपरेंस कमीशन के नेतृत्व में आयोजित किया गया था.

उन्होंने कहा, “सिर्फ मीनाचिल तालुक में ही हम ‘लव जिहाद’ के कारण लगभग 400 लड़कियों को खो चुके हैं. इनमें से सिर्फ 41 लड़कियों को ही बचाया जा सका है. अभी शनिवार (8 मार्च) को ही एक 25 साल की लड़की घर छोड़कर चली गई। वह रात 9.30 बजे गई थी। हम अभी भी उसकी तलाश कर रहे हैं.जॉर्ज ने आगे कहा, “मैं पूछता हूँ कि क्या उस लड़की के पिता को 25 साल की उम्र तक अविवाहित रखने के लिए पीटा नहीं जाना चाहिए? … उसकी शादी क्यों नहीं की गई? यह एक ऐसा मुद्दा है जिस पर हमें चर्चा करने की ज़रूरत है. मीनाचिल तालुक में सीरियाई कैथोलिक आबादी काफी ज़्यादा है.

29 साल की हुई तो शादी नहीं होगी
जॉर्ज ने कहा कि एक लड़की की शादी 22 या 23 साल की उम्र तक हो जानी चाहिए और इस तरह की मर्यादा बनाए रखी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर वह 28 या 29 साल की हो जाती है और कमाई करने लगती है, तो उसकी शादी नहीं होगी और उसकी कमाई उसके परिवार द्वारा बर्बाद कर दी जाएगी. यही समस्या है. ईसाइयों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी बेटियों की शादी 24 साल की उम्र तक हो जाए.

क्‍या है लव ज‍िहाद
‘लव जिहाद’ एक ऐसा शब्द है जिसका इस्तेमाल भाजपा करती है. उनका दावा है कि मुस्लिम इस्लामी जिहाद के ज़रिए हिंदू महिलाओं को शादी के लिए फुसलाते हैं. 2020 में केंद्र सरकार ने कहा था कि ‘लव जिहाद’ शब्द को मौजूदा कानूनों के तहत परिभाषित नहीं किया गया है और किसी भी केंद्रीय एजेंसी ने ‘लव जिहाद’ का कोई मामला दर्ज नहीं किया है. सरकार ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि केरल उच्च न्यायालय सहित विभिन्न अदालतों ने इस विचार को बरकरार रखा है. कुछ हफ़्ते पहले, पूर्व विधायक जॉर्ज को एक टीवी चैनल पर चर्चा के दौरान एक अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाला भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में न्यायिक हिरासत में भेजे गए जॉर्ज को 28 फरवरी को जमानत दे दी गई थी.

First Published :

March 10, 2025, 20:42 IST

homenation

400 लड़क‍ियां बनीं श‍िकार, 24 की उम्र में करें शादी, केरल में उठी ये कैसी आवाज

Read Full Article at Source