Last Updated:May 24, 2025, 13:56 IST
Gujarat: अमरेली जिले के मनभाई बोरिचा पिछले 45 सालों से 8 उंगलियों में सोने की अंगूठियां और हाथ में कंगन पहन रहे हैं. उन्हें बचपन से गहनों का शौक है और वे अब भी 300 ग्राम सोना पहनते हैं.

मनभाई बोरिचा की कहानी
गुजरात के अमरेली जिले के सावरकुंडला शहर में रहने वाले मनभाई बोरिचा का सोने के गहनों के प्रति प्यार बचपन से ही रहा है. 10वीं तक पढ़े मनभाई को गहने पहनना इतना पसंद था कि उन्होंने छोटी उम्र से ही गहनों को इकट्ठा करना शुरू कर दिया था. उनके पिता भी गहने पहनने के शौकीन थे और खेती के साथ-साथ लोहार का लाइसेंस भी रखते थे.
45 साल से नहीं उतारी अंगूठियां
मनभाई पिछले 45 वर्षों से लगातार 8 उंगलियों में सोने की अंगूठियां पहन रहे हैं. यही नहीं, उनके दाहिने हाथ में एक मोटा सोने का कंगन भी है. ये सभी गहने वह रोज़ पहनते हैं और इन्हें उतारते नहीं हैं. इन गहनों में शेर, मोर और ‘ॐ’ चिन्ह वाली अंगूठियां भी शामिल हैं. कुछ अंगूठियां सूर्य की आकृति और हीरे से जड़ी हुई हैं.
300 ग्राम सोना हर समय साथ
मनभाई आज भी करीब 300 ग्राम सोना पहनते हैं. 45 साल पहले जब सोना मात्र 2,500 रुपये तोला था, तब उन्होंने ये अंगूठियां बनवाई थीं. उनके मुताबिक, उन्होंने जो पहली चीज़ खरीदी थी, वो 5 ग्राम सोना था. इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे कई अंगूठियां और कंगन बनवाए. 1980 से 1990 के बीच उन्होंने करीब 1 लाख रुपये के गहने खरीद लिए थे.
अब जीवन में सुकून, पर शौक अभी भी ज़िंदा
आज मनभाई रिटायरमेंट का जीवन जी रहे हैं. अब वे जमीन और मकान की खरीद-फरोख्त का कारोबार करते हैं, लेकिन उनका सोने के प्रति प्रेम अब भी पहले जैसा ही है. वह बताते हैं कि सौराष्ट्र में सोना पहनने का चलन काफी समय से है. यहां कई लोग 100 ग्राम से लेकर 500 ग्राम तक सोना पहनते हैं. वह मानते हैं कि ये सिर्फ शौक नहीं, एक परंपरा भी है.
सौराष्ट्र में सोने का है खास क्रेज
सौराष्ट्र के इलाके में सोने के गहने पहनना आम बात है. लोग खासतौर पर अंगूठियां, कंगन और गले के हार पहनना पसंद करते हैं. मनभाई की तरह कई लोग यहां सोने को सिर्फ निवेश नहीं, बल्कि पहचान और शौक का हिस्सा मानते हैं. यही वजह है कि मनभाई की कहानी आज सोशल मीडिया पर भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें