48 घंटे में बरसेगी आफत, 10 राज्यों में बारिश, दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

19 hours ago

Last Updated:March 19, 2025, 06:34 IST

IMD Latest Weather Update: काल बैसाखी, भारी बारिश, तेज़ हवाएं, और गरज के साथ अचानक मौसम बदलने की घटना है. पूर्वी भारत के हिस्सों में इसका दौर चल रहा है. मौसम विभाग ने इसकी वजह देश के कई पूर्वी राज्यों सहित अन्य...और पढ़ें

48 घंटे में बरसेगी आफत, 10 राज्यों में बारिश, दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

आज कैसा रहेगा देशभर में मौसम का हाल.

हाइलाइट्स

अगले 24 घंटों में कई राज्यों में बारिश की संभावना.दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से बारिश का अलर्ट.

IMD Latest Weather Update: जैसा कि मौसम ने फरवरी के आखिरी हफ्तों में अपना रूप दिखाया था, वैसा कुछ नहीं हो रहा है. धूप कुछ तेज निकल रही है, मगर उत्तर भारत के हिस्सों में चलती तेज हवाएं और आसमान में बादल ने इसके असर को कम कर दिया है. वहीं, बिहार और झारखंड के छोटानगपुर के हिस्सों में बनने वाली कालबैशाखी की वजह से बारिश का मौसम बना हुआ है. तेज हवाओं के चलते मौसम विभाग ने पूर्वी भारत के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

असम के आसमान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी की साइक्लोन बना हुआ है. यह न केवल उत्तर भारत बल्कि पूरे देश के मौसम को प्रभावित कर रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि असम में बने साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से की वजह से गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का दौर 24-25 मार्च तक चलने की संभावना है.

दिल्ली में आज तेज हवाएं
दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक है. आईएमडी ने दिन में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 130 रहा, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

बारिश फिर से होगी?
मौसम विभाग ने उत्तर भारत में एक बार फिर से बारिश के दौर शुरू होने का पूर्वानुमान जताया है. इसके अनुसार अगले 24 घंटों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है. 20 मार्च से ओडिशा, पश्चिम बंगाल के 7 जिलों, और झारखंड में बारिश का दौर का शुरू हो सकता है. आईएमडी के डेली रिपोर्ट में बारिश के बारे में कुछ इस तरह बताया गया है- बंगाल की खाड़ी से मध्य और पूर्वी भारत में आ रही तेज हवाओं की वजह से बिजली और गरज के सात तेज बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटों में बारिश का दौर शुरू होगा.

इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि 20 से शुरू होकर 22 मार्च तक बारिश का दौर रहने वाला है. इसके अनुसार, हिमालय वाले पश्चिम बंगाल के हिस्सों, और सिक्किम में 20 से 22 मार्च तक बारिश का दौर रह सकता है. बिहार में बारिश 21 और 22 मार्च, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 19 से 22 मार्च, पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 21 से 22 मार्च , ओडिशा में भी अगले 24 घंटे में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके बाद वहां तापमान गिरावट की संभावना है. बता दे कि ओडिशा के बौध में देश का सबसे अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 19, 2025, 06:34 IST

homenation

48 घंटे में बरसेगी आफत, 10 राज्यों में बारिश, दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

Read Full Article at Source