5 दिनों के लिए दिल्‍ली जा रही हूं', बोलकर घर से निकलती थी 'जासूस' ज्योति, फिर.

5 hours ago

Last Updated:May 19, 2025, 15:54 IST

5 दिनों के लिए दिल्‍ली जा रही हूं', बोलकर घर से निकलती थी 'जासूस' ज्योति, फिर.

ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है.

हिसार. हरियाणा के हिसार की 33 वर्षीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा के पिता ने बताया कि वह कुछ काम है ऐसा बोलकर चार- पांच दिनों के लिए दिल्‍ली जाने की बात कहकर जाती थी. उन्‍होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह पाकिस्‍तान कब गई. यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के पिता हरीश मल्होत्रा ने बताया कि रविवार की रात ज्योति को पुलिस लेकर घर आई थी और कुछ कपड़े लेकर यहां से गए.

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान ज्‍योति के पिता ने बताया कि उन्‍हें नहीं मालूम था कि ज्योति क्या करती थी. उन्‍होंने कहा कि वह कभी भी आर्थिक रूप से घर में मदद नहीं करती थी, भाई के पेंशन से घर का गुजारा चलता है. हिसार से किसी अन्‍य के वीडियो बनाने में ज्‍योति की मदद करने के सवाल पर उन्‍होंने बताया कि हिसार का कोई भी व्यक्ति उसके साथ वीडियो बनाने में नहीं लगा हुआ था.

गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हिसार पुलिस ने 17 मई को उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

पुलिस के मुत‍ाबिक, जांच में पता चला कि उसने 2023 में कमीशन एजेंटों के माध्यम से वीजा प्राप्त कर पाकिस्तान की यात्रा की थी. वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से हुई, जिसे हाल ही में भारत से निष्कासित किया गया है.

वहीं, यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. उनके इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स थे. ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ लोकप्रिय है.

authorimg

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homenation

5 दिनों के लिए दिल्‍ली जा रही हूं', बोलकर घर से निकलती थी 'जासूस' ज्योति, फिर.

Read Full Article at Source