Last Updated:November 20, 2025, 19:15 IST
PM Modi Gamcha Moment: नीतीश कुमार के दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी का ‘गमछा लहराना’ समारोह का सबसे खास दृश्य बन गया. करीब 5000 लोगों ने भी गमछा लहराया और पीएम ने पांच बार नमन कर भीड़ का अभिवादन किया. NDA के पांच दलों को ‘पांच पांडव’ से जोड़ते हुए यह कार्यक्रम राजनीतिक संदेशों से भरा रहा.
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी का गमछा लहराना और पांच बार नमन करना चर्चा में रहा. (फोटो X/@samrat4bjp)नई दिल्ली: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. लेकिन इस ऐतिहासिक दिन में सबसे ज्यादा चर्चा जिस दृश्य की हुई, वह था- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशी अंदाज में गमछा लहराना. साथ ही भीड़ की तरफ पांच बार झुककर अभिवादन करना. यह न सिर्फ एक राजनीतिक संकेत था, बल्कि बिहार की संस्कृति को सम्मान देने वाला एक भावनात्मक क्षण भी.
शपथ ग्रहण में आए करीब 3 लाख लोगों के बीच पीएम मोदी का यह ‘गमछा मोमेंट’ सिर्फ एक जेस्चर नहीं था. यह संदेश था कि एनडीए की एकजुटता मजबूत है, जनता का उत्साह चरम पर था. समारोह में मौजूद 5000 से ज्यादा लोगों के हाथों में गमछा दिखाई देना भी अपने आप में “5 पांडव, 5000 गमछा, 5 बार नमन” की प्रतीकात्मक एकता दिखाता है.
शपथ ग्रहण समारोह में गमछा लहराकर प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने एक बार फिर बिहारवासियों के प्रति अपना हृदयपूर्ण आभार व्यक्त किया।
गांधी मैदान में गूंज उठा ‘गमछा मोमेंट’
जैसे ही शपथ ग्रहण खत्म हुआ पीएम मोदी मंच पर खड़े होकर बिहार का पारंपरिक गमछा लहराने लगे. यह पहला मौका नहीं था बिहार चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने कई बार गमछा लहराया था और वह हर बार वायरल हुआ था. लेकिन इस बार दृश्य अलग था. राज्य की नई सरकार के गठन के बीच पूरा गांधी मैदान तालियों से गूंज उठा.
NDA के पांच दलों को ‘पांच पांडव’ के रूप में देखा जा रहा है.
NDA के पांच पांडव-राजनीतिक गठबंधन का संदेश
इस चुनाव में NDA ने पांच दलों- बीजेपी (89), जेडीयू (85), एलजेपी(आर) (19), हम (5) और आरएलएम (4) के साथ 202 सीटें जीतीं. इसी को लेकर राजनीतिक गलियारों में ‘पांच पांडव’ का प्रतीकात्मक संदर्भ भी चर्चाओं में है.
शपथ ग्रहण में क्या-क्या हुआ?
मिथिला के लोकप्रिय ‘सामा-चकवा’ नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत. महिला कलाकारों द्वारा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लोकगीतों की प्रस्तुति. मुख्य मंच के सामने लोकनृत्य के जरिए मेहमानों का स्वागत. भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी और पवन सिंह का लाइव परफॉर्मेंस. अतिथियों के लिए लिट्टी-चोखा, मखाना-खीर और स्पेशल चाय की व्यवस्था. पटना शहर पोस्टरों और बैनरों से सजा, पूर्ण स्वागत माहौल.गांधी मैदान का बदला हुआ अध्याय
| माहौल | हिंसा और तनाव की घटनाएं | उत्साह, शांति और जश्न |
| नेतृत्व | राजनीतिक खींचतान | सहजता और एकजुटता |
| केंद्र | विवाद | रणनीति और संदेश |
| मुख्य दृश्य | तनावपूर्ण भीड़ | ‘गमछा मोमेंट’ और तालियां |
| राजनीतिक इशारा | अस्थिरता | NDA का मजबूत प्रदर्शन |
5000 गमछा: भीड़ और संस्कृति का मिलन
गांधी मैदान में बड़ी संख्या में लोगों को ‘गमछा’ वितरित किया गया. करीब 5000 लोगों ने प्रधानमंत्री के साथ गमछा लहराते हुए उनका अभिवादन किया. पीएम मोदी ने भीड़ की तरफ पांच बार झुककर ‘नमन’ किया. इस दृश्य ने मंच और मैदान- दोनों को जोड़ा, एकता का बड़ा संदेश दिया. पूरे आयोजन में बिहार की पारंपरिक संस्कृति प्रमुख रूप से नजर आई.5000 लोगों ने गमछा लहराकर पीएम मोदी का अभिवादन किया.
पीएम मोदी के इस जेस्चर ने साफ कर दिया कि दोनों नेताओं के बीच की पुरानी कड़वाहट अब अतीत बन चुकी है. राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि पीए मोदी का पटना आना महज औपचारिकता नहीं था, बल्कि 2029 की चुनावी रणनीति का पहला बड़ा संदेश है.
पूरे बिहार को दिया मजबूत संकेत
इस पूरे आयोजन ने स्पष्ट किया कि NDA एकजुट है, नेतृत्व स्थिर है और बिहार का राजनीतिक माहौल आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय राजनीति को निर्णायक रूप से प्रभावित करेगा.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
First Published :
November 20, 2025, 19:15 IST

1 hour ago
