Last Updated:July 23, 2025, 16:13 IST
Indian VISA for Chinese Tourists: भारत ने पांच साल बाद चीनी पर्यटकों को वीजा देने का फैसला किया है. 24 जुलाई से प्रक्रिया शुरू होगी. चीन ने फैसले का स्वागत किया है.

नई दिल्ली: भारत ने पांच साल बाद एक बड़ा कदम उठाते हुए चीनी पर्यटकों को फिर से वीजा देने का फैसला किया है. यह प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू होगी. कोविड महामारी और लद्दाख में एलएसी विवाद के बाद भारत ने चीनी नागरिकों के टूरिस्ट वीजा पर रोक लगा दी थी. अब जब दुनिया सामान्य हो रही है और ग्लोबल टूरिज़्म रफ्तार पकड़ रहा है, भारत ने संबंध सुधारने के संकेत दिए हैं. इस फैसले को चीन ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है और इससे दोनों देशों के बीच यात्रा और संवाद को बढ़ावा मिलेगा.
भारत में कई पर्यटन और व्यापारिक संगठन लंबे समय से इस वीजा बहाली की मांग कर रहे थे, क्योंकि चीन से आने वाले पर्यटकों की संख्या बड़ी और खर्च करने वाली होती है. इससे पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को फायदा मिलेगा. हालांकि इस फैसले पर कुछ रणनीतिक विशेषज्ञ सवाल भी उठा रहे हैं. उनके मुताबिक, जब सीमा पर विवाद पूरी तरह खत्म नहीं हुआ और चीन की सैन्य गतिविधियां अभी भी जारी हैं, तब इस तरह का कदम भारत की ‘वॉचफुल डिप्लोमेसी’ को कमजोर कर सकता है.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi