Who is Seeka Miss Golf Thailand monk sex scandal leads: थाईलैंड में इन दिनों बौद्ध भिक्षुओं के सेक्स स्कैंडल के सामने आने से पूरे देश में भूचाल मच गया है. इस मामले में सीका 'मिस' गोल्फ को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाई पुलिस के अनुसार, 35 साल की उम्र की यह महिला जिसका असली नाम विलावन एम्सावत है. इसने 2019 से कई बौद्ध मंदिरों के लगभग 20 सीनियर और धनी भिक्षुओं को बहकाया और उनके साथ यौन संबंध बनाए. उसे मंगलवार (15 जुलाई) को बैंकॉक के पास गिरफ्तार किया गया है. जानें पूरी रिपोर्ट और समझें कौन है 'मिस गोल्फ'.
Wion में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के लोग बौद्ध भिक्षुओं का बहुत सम्मान करते हैं और इस कांड ने बौद्ध संस्थानों में उनके विश्वास को हिला दिया है. इस कांड के बाद भिक्षुओं के धर्म-परिवर्तन और मंदिरों के ऑडिट की पूरे देश में एक लहर चल पड़ी है. मठों के अनुशासन और वित्तीय जवाबदेही को दुरुस्त करने के लिए व्यापक आह्वान किए जा रहे हैं. अब जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
खबर अपडेट हो रही है