6 साल के बच्चे के सामने बड़े-बड़े फेल, 'आज की रात' पर डांस फ्लोर पर लगा दी आग

3 weeks ago

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 16, 2025, 14:25 IST

Viral Video of Boy: सोशल मीडिया साइट एक ऐसा जगह है जहां शानदार से शानदार कंटेंट पड़े हुए हैं. हाल ही में एक बच्चे का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मानों वह डांस फ्लोर पर आग लगा दिया हो. उ...और पढ़ें

6 साल के बच्चे के सामने बड़े-बड़े फेल, 'आज की रात' पर डांस फ्लोर पर लगा दी आग

बच्चे ने मूव्स से डांस फ्लोर में लगा दी आग.

Viral Video of Boy: कहते हैं ना डांस फ्लोर देखते ही लोगों के अंदर का माइकल जैक्सन जाग उठता है. लोग अपनी पसंद के गाने पर पूरे जोश के साथ नाचने लगते हैं. शादी हो या कोई क्लब, अक्सर लोग डांस फ्लोर देखते ही नाचना शुरू कर देते हैं. हाल ही में डांस फ्लोर से एक डांस का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इसमें एक अलग बात है. इस वीडियो में एक 6 साल का बच्चा फ्लोर पर जमकर आग लगा रहा है.

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को pravin87_official नाम की आईडी से अपलोड किया गया है. किसी फंक्शन का वीडियो है. इसमें बैकग्राउंड में स्त्री-2 मूवी में तमन्ना भाटिया पर फिल्माया गया गाना ‘आज की रात’ गाना बज रहा है. लेकिन जैसे ही आप एक बार ध्यान देंगे तो दिखेगा कि इसमें एक 6-7 साल का बच्चा अपने कमर लचका रहा है. हर स्टेप पर एक प्रोफेशनल के जैसा डांस कर रहा है. इस लड़के की पहचान स्यांश गीते के रूप में हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद लोग गीते की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

6-7 साल का बच्चे के आगे तमन्ना भी फेल
दरअसल, जनवरी में स्यांश अचानक सोशल मीडिया पर मशहूर हआ था. उसका एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में वह एक रेस्टोरेंट की टेबल पर चढ़कर ‘आज की रात’ गाना गा रहा है, लेकिन अब इस वीडियो में वह डांस फ्लोर पर डांस कर रहा है. उसके साथ फ्लोर पर और भी लोग मौजूद हैं. मगर वह वह अकेले घूम मचा रहा है. उसके डांस मूव ने आधे ने डांस फ्लोर खाली करा दिया है, जिससे उसे नाचने के लिए पूरी जगह मिल गई है.

इस वीडियो को खूब लाइक किया
इस वीडियो को 4.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं, जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने कहा कि लड़के की चाल अद्भुत है. एक यूजर को बच्चे की हरकतें पसंद नहीं आईं, ‘आज की पीढ़ी को समझना चाहिए कि वह एक बच्चा है और व्यूज पाने के लिए उसका इस तरह डांस करते हुए वीडियो बनाना टॉर्चर करने के समान है.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

February 16, 2025, 14:25 IST

homeajab-gajab

6 साल के बच्चे के सामने बड़े-बड़े फेल, 'आज की रात' पर डांस फ्लोर पर लगा दी आग

Read Full Article at Source