Last Updated:December 08, 2025, 11:32 IST
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस पिछले कुछ दिनों से लॉरेंस बिश्नोई, गोगी, टिल्लू ताजपुरिया, बवारिया और अन्य संगठित गैंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने 34 केसों का मोस्ट वॉन्टेड बावरिया गैंग के संजय उर्फ झल्लू को पंजाब से गिरफ्तार किया है. इस गैंगस्टर को दिल्ली पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा है.

नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में गैंगवार और इंटरस्टेट क्राइम सिंडिकेट्स के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बावरिया गैंग के हार्डकोर और मोस्ट वॉन्टेड अपराधी संजय उर्फ झल्लू को पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ से गिरफ्तार किया गया है. झल्लू के खिलाफ दिल्ली और यूपी में कुल 34 केस दर्ज हैं, जबकि 6 मामलों में उसे कोर्ट ने ‘प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर’ घोषित किया हुआ था. दिल्ली पुलिस बीते कुछ दिनों से लॉरेंस बिश्नोई, गोगी, टिल्लू ताजपुरिया, बवाना और अन्य संगठित गैंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इसी अभियान के तहत अब बावरिया गैंग के इस खतरनाक सदस्य का पकड़ में आना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य संजय उर्फ झल्लू पंजाब के मंडी गोविंदगढ़ में छिपा हुआ है. क्राइम ब्रांच की एसीपी भगवती प्रसाद की निगरानी में इंस्पेक्टर पवन कुमार सहति कई पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई गई. तकनीकी निगरानी, लोकल इंटेलिजेंस और दो सप्ताह के लगातार ट्रैकिंग के बाद टीम ने उसकी सही लोकेशन कन्फर्म की. 7 दिसंबर को क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाब में छापा मारा और संजय को किसी फिल्मी सीन की तरह अचानक रेड कर गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टर्स की उलटी गिनती
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि संजय उर्फ झल्लू ने 6वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी. पहले मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सीखी, फिर मजदूरी की और फिर आसानी से पैसा कमाने के लिए अपराध का रास्ता अपना लिया.वह दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और दक्षिण भारत में स्नैचिंग, लूट, हथियारों की तस्करी, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों में शामिल रहा. 2019 में उस पर पहली बड़ी कार्रवाई हुई थी, लेकिन 2021 में जमानत पर बाहर आते ही उसने फिर गैंग बनाकर अपराध शुरू कर दिया. कोर्ट में पेश होने से लगातार बचते रहने के कारण उस पर अदलतों की नोटिसों की झड़ी लग गई थी.
इंटरस्टेट गैंग्स पर दिल्ली पुलिस का वार
संजय के खिलाफ 34 मामले दर्ज हैं, जिसमें दिल्ली में 18, यूपी व अन्य राज्यों में 16 मामले हैं. संजय पर हत्या, डकैती, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट सहित कई मामलों में मामले दर्ज हैं. यह आरोपी अकेला ही एक छोटे ‘क्राइम नेटवर्क’ की तरह काम कर रहा था. लेकिन दिल्ली पुलिस ने आखिरकार इसको गिरफ्तार कर लिया है. बीते कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर में कई गैंग्स पर ताबड़तोड़ एक्शन हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस की रणनीति है कि नए साल तक दिल्ली-एनसीआर को गैंग-फ्री कर दिया जाए.
क्राइम ब्रांच की स्पेशल हिट
बता दें कि पिछले एक साल में दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के 40 से अधिक गुर्गों को गिरप्तार किया है या फिर एनकाउंटर किया है. इसमें गोगी-टिल्लू गैंग के कई हथियार सप्लायर पकड़े गए हैं. दिल्ली पुलिस की शराब, ड्रग और हिटमैन नेटवर्क पर लगातार छापेमारी चल रही है. हथियार सप्लाई चेन, फेक नंबर प्लेट गिरोहों को तोड़ा जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बावरिया गैंग के कुख्यात संजय उर्फ झल्लू को गिरफ्तार किया है.
संगठित गैंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कहा है कि यह गिरफ्तारी दिल्ली-एनसीआर में चल रहे संगठित अपराध के खिलाफ जारी अभियान को और मजबूत करती है. बता दें कि संजय उर्फ झल्लू दिल्ली और यूपी की पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था.
लगातार लोकेशन बदलना, संगठित गैंग के साथ अपराध, और बार-बार गिरफ्तारी के बाद भी कोर्ट में न पेश होना सब मिलकर उसे “सुपर वांटेड” बना चुके थे. पंजाब में उसकी गिरफ्तारी से बावरिया गैंग का एक बड़ा मॉड्यूल टूट गया है.
About the Author
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 08, 2025, 11:32 IST

1 hour ago
