90 सीट, 95 हजार अर्द्धसैनिक बल, एजेंसियों ने तैयार किया सुरक्षा का ब्लूप्रिंट

4 weeks ago

Jammu Kashmir Assembly Election: जम्मू कश्मीर में एक दशक के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. इसके मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस लिया है. सेना के नए सिक्योरिटी प्लान में लगभग 95000 अर्धसैनिक बलों के जिम्मे आगामी विधानसभा चुनाव की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपना है. हाल के घटना क्रम को देखा जाए तो घाटी में आतंकवादी की गतिविधि कुछ समय से बढ़ा गई है. चुनाव और आतंकी गतिविधि देखते हुए, सुरक्षा एजेंसियों को बहुत ही कठिन अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा.

आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सिक्योरिटी की प्लान तैयार की जा रही है. सूत्रों से मिले जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर में पहले से स्थाई रूप से तैनात 25 फीसदी अर्धसैनिक बलों के अलावा अलावा 75 प्रतिशत और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. जो चुनाव में अलग अलग चुनाव चरण के दौरान अपना मूवमेंट करेंगे. सिक्योरिटी प्लान में सेना के जवानों को महत्वपूर्ण और संवेदनशील जगहों पर तैनाती की जाएगी, साथ ही उम्मीद्वारों की आतंकी हमलों से सुरक्षा मुहैया कराया जाएगा.

सुरक्षा एजेंसी सूत्रों ने बताया कि मुताबिक जम्मू कश्मीर में 950 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात रहेंगी. साथ ही कई कंपनियों को रिजर्व में रखा गया है. एजेंसी की सुरक्षा प्लान में खास फोकस जम्मू पर रहेगा. यहां पिछले एक साल में बेतहाशा आतंकी घटनाएं बढ़ी हैं. यहां पर अर्द्धसैनिक बल की 450 कंपनियां तैनात की जाएंगी जबकि कश्मीर में 500 कंपनिया तैनात की जाएंगी. इन अर्धसैनिक बलों में बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसफ और एसएसबी शामिल हैं.

सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, कश्मीर में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए अर्द्धसैनिक बल की कंपनियों के जवानों को खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी. सुरक्षा एजेंसी सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षित तरीके से मतदान कराया गया था. इस पैटर्न पर विधानसभा चुनाव में भी सुरक्षा मुहैया करवाने की तैयारी है.

गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव होगा. पहले चरण के लिए निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई है. यहां पहले चरण में 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होगा. अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Tags: Jammu Kashmir Election

FIRST PUBLISHED :

August 21, 2024, 14:59 IST

Read Full Article at Source