Last Updated:March 02, 2025, 15:23 IST
भारतीय रेलवे ने गुजरात के दाहोद में 9000 हॉर्स पावर का सबसे शक्तिशाली रेल इंजन तैयार किया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका निरीक्षण किया. यह इंजन मालगाड़ियों की गति बढ़ाएगा.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नई ताकतवर रेल इंजन का जायजा लिया.
हाइलाइट्स
भारतीय रेलवे ने 9000 हॉर्स पावर का इंजन तैयार किया.यह इंजन मालगाड़ियों की गति 50-60 किमी/घंटा करेगा.इंजन पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर तैनात होगा.नई दिल्ली. इंडियन रेलवे ने भारत के सबसे शक्तिशाली रेल इंजन का निर्माण पूरा कर लिया है, जो अगले एक महीने में पटरी पर दौड़ना शुरू कर देगा. यह इंजन गुजरात के दाहोद में तैयार किया गया है. इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट का जायजा लेने खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव कारखाने पहुंचे.
यह इंजन पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत तैयार किया गया है. इस लोकोमोटिव फैक्ट्री का शिलान्यास साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस कारखाने में विशेष रूप से मालगाड़ी के लिए हाई-पावर इंजन बनाए जा रहे हैं, और पहला इंजन अब पूरी तरह से तैयार है.
9000 हॉर्स पावर इंजन से बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार
9000 एचपी (हॉर्स पावर) वाला यह इंजन 4500 टन तक माल ढोने की क्षमता रखता है.
भारतीय रेलवे अपनी रेल विद्युतीकरण योजना के तहत मौजूदा 6000 हॉर्स पावर इंजन को 9000 एचपी तक अपग्रेड कर रही है.
सीमेंस इंजीनियरिंग कंपनी इस प्रोजेक्ट के तहत गुजरात के दाहोद में 20,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 1200 इलेक्ट्रिक इंजन बनाएगी.
इन हाई-स्पीड इंजनों की मदद से मालगाड़ियों की गति 20-25 किमी/घंटा से बढ़ाकर 50-60 किमी/घंटा की जाएगी.
किन रूट्स पर होंगे तैनात ये इंजन?
इन शक्तिशाली इंजनों का इस्तेमाल मुख्य रूप से पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) और रेलवे के अन्य महत्वपूर्ण श्रेणीबद्ध मालवाहक खंडों पर किया जाएगा. साथ ही, इन इंजनों को निर्यात बाजार के लिए भी विकसित किया जा रहा है.
यह इंजन भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा, जिससे देश की लॉजिस्टिक्स और व्यापार प्रणाली को गति मिलेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 02, 2025, 15:23 IST