नई दिल्ली (AI Jobs). आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज के दौर का सबसे तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है. हेल्थ, फाइनेंस, एजुकेशन, ई-कॉमर्स, ऑटोमोबाइल और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है. इसी वजह से दुनियाभर में AI प्रोफेशनल्स की मांग बढ़ गई है. टेक्नोलॉजी के अपडेट होने से कंपनियां मशीन लर्निंग, डेटा एनालिटिक्स, डीप लर्निंग और ऑटोमेशन में महारत रखने वाले एक्सपर्ट ढूंढ रही हैं. AI अब केवल रिसर्च तक सीमित नहीं है, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी और बिजनेस का अहम हिस्सा बन चुका है.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने नौकरियों का नया इकोसिस्टम तैयार कर दिया है. इस सेक्टर में रूटीन प्रोफाइल्स के साथ-साथ नए और आकर्षक करियर ऑप्शंस भी सामने आ रहे हैं. खास बात यह है कि एआई से जुड़ी नौकरियों में न केवल अच्छी सैलरी मिलती है, बल्कि भविष्य में ग्रोथ की संभावनाएं भी कई गुना बढ़ जाती हैं. अगर कोई स्टूडेंट या प्रोफेशनल टेक्नोलॉजी सेक्टर में करियर बनाना चाहता है तो AI उसके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.
एआई सेक्टर में नौकरियों की भरमार
AI में करियर बनाने के लिए केवल बेसिक आईटी स्किल्स काफी नहीं हैं. इसमें मैथ, प्रोग्रामिंग और एनालिटिकल थिंकिंग की गहरी समझ होनी चाहिए. सही कोर्स और ट्रेनिंग का चुनाव भी जरूरी है. कई यूनिवर्सिटीज और Coursera, edX, Udemy जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और IITs/NITs के स्पेशलाइज्ड प्रोग्राम्स AI और मशीन लर्निंग से जुड़े सर्टिफिकेट और डिग्री कोर्स ऑफर करते हैं. इनकी पढ़ाई करके इंटरनेशनल कंपनियों में हाई पैकेज पर काम करने का मौका मिलता है.
एआई की टॉप 5 नौकरियां
एआई जॉब्स में प्रैक्टिकल नॉलेज और रिसर्च का महत्व है. प्रोजेक्ट्स और लाइव डेटा पर काम करके ग्रोथ और कमाई की संभावनाएं बढ़ सकती हैं. AI में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं को कोडिंग, डेटा साइंस और न्यूरल नेटवर्क्स की प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए. जानिए एआई की टॉप 5 जॉब्स.
1. मशीन लर्निंग इंजीनियर
प्रोफाइल: मशीन लर्निंग इंजीनियर डेटा और एल्गोरिद्म की मदद से स्मार्ट सिस्टम तैयार करते हैं.
कोर्स: बीटेक/एमटेक इन कंप्यूटर साइंस, पायथन, आर, TensorFlow, PyTorch वाले सर्टिफिकेट कोर्स.
सैलरी: भारत में 10-20 लाख रुपये सालाना, विदेशों में $120,000+
ग्रोथ: आने वाले 10 सालों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रोफाइल.
2. डेटा साइंटिस्ट
प्रोफाइल: डेटा साइंटिस्ट बड़े डेटा सेट को एनालाइज करके बिजनेस डिसीजन लेने में मदद करते हैं.
कोर्स: डेटा साइंस मास्टर्स/पीजी डिप्लोमा, पायथन, SQL, स्टैटिस्टिक्स.
सैलरी: भारत में 8-15 लाख रुपये सालाना, इंटरनेशनल स्तर पर $100,000+
ग्रोथ: ई-कॉमर्स और फाइनेंस सेक्टर में भारी मांग.
3. एआई रिसर्च साइंटिस्ट
प्रोफाइल: ये प्रोफेशनल्स नए AI मॉडल और एल्गोरिद्म पर काम करते हैं.
कोर्स: पीएचडी या मास्टर्स इन एआई/डीप लर्निंग, रिसर्च पेपर पब्लिश करने का अनुभव.
सैलरी: भारत में 15-25 लाख रुपये सालाना, विदेशों में $150,000+
ग्रोथ: रिसर्च और डेवलपमेंट में लॉन्ग टर्म करियर.
4. रोबोटिक्स इंजीनियर
प्रोफाइल: रोबोटिक मशीन और ऑटोमेशन सिस्टम डिजाइन और डेवलप करना.
कोर्स: रोबोटिक्स, मेकैनिकल + एआई/एमएल इंटीग्रेशन, Matlab, सी++
सैलरी: भारत में 6-12 लाख रुपये सालाना, विदेशों में $90,000+
ग्रोथ: मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर और ऑटो इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ रही है.
5. एआई प्रोडक्ट मैनेजर
प्रोफाइल: AI बेस्ड प्रोडक्ट्स की स्ट्रैटेजी और डेवलपमेंट को लीड करना.
कोर्स: एमबीए+एआई/एमएल कोर्स, डेटा एनालिटिक्स और प्रोडक्ट डिजाइन स्किल्स.
सैलरी: भारत में 12-20 लाख रुपये सालाना, विदेशों में $110,000+
ग्रोथ: कंपनियों के AI प्रोडक्ट्स बढ़ने के साथ रोल की वैल्यू भी बढ़ेगी.