AIIMS की टक्कर का यह कॉलेज! ऐसे मिलता है दाखिला, इन कोर्सेज की होती है पढ़ाई

2 days ago

Last Updated:March 30, 2025, 18:13 IST

Medical College Story: अगर आप डॉक्टर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो NEET की परीक्षा को पास करना होता है, जो डॉक्टर बनने का एंट्री गेट भी है. इसी एंट्री गेट के जरिए ही AIIMS को टक्कर देने वाले कॉलेज में भी दाखिला ...और पढ़ें

AIIMS की टक्कर का यह कॉलेज! ऐसे मिलता है दाखिला, इन कोर्सेज की होती है पढ़ाई

NEET Medical College Story: AIIMS को टक्कर देता है यह कॉलेज

Medical College Story: डॉक्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए NEET एक एंट्री गेट है. बिना इस गेट को पार किए डॉक्टर बनने का सपना पूरा नहीं कर सकते हैं. इस गेट को पार करने का मतलब डॉक्टर बनने की पहली सीढ़ी को चढ़ने में कामयाब हो गए हैं. इसे गेट को पार करने वालों की पहली पसंद AIIMS होता है. लेकिन एक ऐसा भी कॉलेज है, जो AIIMS को भी टक्कर देता है. इस कॉलेज को देश का दूसरा एम्स भी माना जाता है. हम जिस कॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं, उनका नाम जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) है.

जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER)
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) का इतिहास 1823 से जुड़ा हुआ है, जब फ्रांसीसी सरकार ने ‘इकोले डे मेडिसिन डे पांडिचेरी’ की स्थापना की थी. इसके बाद वर्ष 1956 में एक नए मेडिकल कॉलेज की नींव रखी गई थी और वर्ष 1964 में हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया था. इसके बाद वर्ष 2008 में भारत सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत इसे राष्ट्रीय महत्व का संस्थान घोषित कर दिया गया था. यह एक प्रमुख संस्थान है, जो हेल्थ क्षेत्र में एजुकेशन, रिसर्च और रोगी देखभाल के लिए काम कर रहा है. यह संस्थान 192 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें एक प्रशासनिक ब्लॉक, शैक्षणिक केंद्र, नर्सिंग कॉलेज, सात अस्पताल ब्लॉक, सहायक सेवाओं के भवन और चार आवासीय परिसर शामिल हैं.

इन कोर्सेज की होती है पढ़ाई
जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER) मेडिकल, नर्सिंग और संबद्ध हेल्थ साइंस के विभिन्न लेवल पर एजुकेशन मुहैया कराता है. यह संस्थान ग्रेजुएशन (UG), पोस्टग्रेजुएट (PG), सुपर स्पेशियलिटी और डॉक्टरेट (Ph.D.) कोर्सेज में एडमिशन ऑफर करता है.

ऐसे मिलता है यहां दाखिला
MBBS Admission: एडमिशन NEET UG में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है. उम्मीदवारों को 10+2 में PCB (फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी) से 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
B.Sc नर्सिंग और B.Sc संबद्ध हेल्थ साइंस में एडमिशन: इन पाठ्यक्रमों में भी एडमिशन NEET UG के आधार पर होता है.
MD, MS और MDS Admission: यहा दाखिला AIIMS द्वारा आयोजित INI CET (Institute of Importance Combined Entrance Test) में प्राप्त अंकों के आधार पर होते हैं.
M.Sc और MPH Admission: इन कोर्सेज में एडमिशन JIPMER एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता है.

ये भी पढ़ें…
GATE 2025 स्कोरकार्ड gate2025.iitr.ac.in पर जारी, आसानी से ऐसे यहां करें डाउनलोड
JEE में 2365 रैंक, ऑनलाइन कोचिंग से पूरी की तैयारी, मैथ्स की रूचि ने पहुंचाया IIT

First Published :

March 30, 2025, 18:11 IST

homecareer

AIIMS की टक्कर का यह कॉलेज! ऐसे मिलता है दाखिला, इन कोर्सेज की होती है पढ़ाई

Read Full Article at Source