Last Updated:July 17, 2025, 13:37 IST
Air India Express Offer: एयर इंडिया एक्सप्रेस एक स्पेशल ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत अब बेहद किफायती दरों पर एयर टिकट बुक कराई जा सकती है. क्या है यह ऑफर, जानने के लिए पढ़ें आगे..

हाइलाइट्स
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एयर फेयर पर दिए स्पेशल ऑफर.अब ₹1299 बुक करा सकते हैं डोमेस्टिक फ्लाइट की टिकट.इंटनेशनल एयर टिकट पर भी एयरलाइंस दे रही है ऑफर.Air India Express Flash Sale: बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश की टेंशन भरी खबरों के बीच एयर इंडिया ने एक राहत वाली खबर दी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने पैसेंजर्स के हवाई सफर को किफायती बनाने के लिए ‘फ्लैश सेल’ की शुरुआत की है. फ्लैश सेल के तहत आप न केवल डोमेस्टिक एयर ट्रैवल के लिए, बल्कि इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए भी रियायती एयर टिकट बुक करा सकते हैं.
हां, यहां हम आपको बता दें कि आपका कहीं बाहर जाने का प्लान बन रहा है तो अपने एयर टिकट 18 जुलाई 2025 तक बुक करा लें, क्योंकि यह स्पेशल ऑफर सिर्फ इसी तारीख तक के लिए ही है. और हां, फ्लैश सेल के तहत बुक कराई गई एयर टिकट पर आप 15 जुलाई से 21 सितंबर 2025 के बीच हवाई सफर करे सकेंगे. चलिए अब आपको बताते हैं कि फ्लैश सेल के तहत आपको डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयर टिकट बुक कराने के लिए कितने रुपए खर्च करने होंगे.
यह भी पढ़ें: बाहर -52° था तापमान, अंदर गर्मी से उबलने लगी फ्लाइट, प्लेन में पैदा हुए ऐसे हालात, कांप गई पैसेंजर्स की रुह
₹1299 में मिलेगी डोमेस्टिक टिकट
एयरलाइंस के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर लॉग-इन करने वाले यूजर्स के लिए ‘Xpress Lite’ एयर टिकट की शुरुआत सिर्फ ₹1299 से है. यह एयर टिकट बिना चेक-इन बैगेज के है, जो बजट पैसेंजर के लिए बेहतरीन विकल्प है. वहीं, ‘Xpress Value’ टिकट ₹1499 से शुरू हो रहे हैं. खास बात यह है कि चुनिंदा पेमेंट मैथड से Xpress Lite टिकट बुक करने पर कोई अतिरिक्त सुविधा शुल्क भी नहीं देना होगा.
डोमेस्टिक की कीमत पर इंटरनेशनल टिकट
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए भी काफी किफाइती ऑफर दिया है. फ्लैश सेल में Xpress Lite एयर फेयर की शुरूआत ₹4340 से की गई है. वहीं, Xpress Value टिकट ₹4914 में बुक करा सकते हैं. Xpress Flex टिकट ₹5776 से शुरू हैं. ये टिकट भी वेबसाइट और ऐप के जरिए आसानी से बुक किए जा सकते हैं. एयरलाइंस के अनुसार, Xpress Lite टिकट के साथ 3 किलो अतिरिक्त केबिन बैगेज मुफ्त में प्री-बुक करा सकते हैं.
चेकइन बैगेज के लिए भी है प्लान
एयरलाइंस ने चेक-इन बैगेज के लिए भी रियायती दरें ऑफर की हैं, जिसके तहत, घरेलू उड़ानों के लिए 15 किलो बैगेज पर ₹1000 और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 20 किलो बैगेज पर ₹1300 का ऑफर दिया गया है. वहीं, लॉयल्टी मेंबर्स को Xpress Biz टिकटों पर 25% छूट, सीट सेलेक्शन और बिजनेस क्लास अपग्रेडन का ऑफर दिया गया है. Xpress Biz में पैसेंजर्स को ज्यादा लेगरूम, मुफ्त गौरमेयर हॉट मील्स मिलेगा. डोमेस्टिक पैसेंजर को 25 किलो और इंटरनेशनल पैसेंजर को 40 किलो चेक-इन बैगेज और Xpress Ahead प्रायोरिटी सर्विसेज की सुविधा मिलेगी.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 3 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें