B से बीड़ी-बिहार विवाद पर ऐक्शन, केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड का इस्तीफा

4 hours ago

Last Updated:September 06, 2025, 18:21 IST

B से बीड़ी-बिहार विवाद पर ऐक्शन, केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड का इस्तीफाबी से बीड़ी और बी से बिहार पोस्ट पर विवाद हो गया था.

तिरुवनंतपुरम. कांग्रेस की केरल इकाई (केपीसीसी) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने शनिवार को स्वीकार किया कि पार्टी की राज्य इकाई के सोशल मीडिया हैंडल पर ‘बीड़ी और बिहार’ वाला तंज पोस्ट करते समय ‘गलती’ हुई और ‘सतर्कता की कमी’ रही. राजनीतिक प्रतिक्रिया के बाद इस पोस्ट को एक दिन पहले ही हटा दिया गया था. जोसेफ ने कहा कि ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट को हटा दिया गया है और राज्य नेतृत्व के निर्देशानुसार सोशल मीडिया की टीम द्वारा माफी मांगी गई है.

कांग्रेस की केरल इकाई ने हाल में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, “बीड़ी (एक तंबाकू उत्पाद) और बिहार ‘बी’ से शुरू होते हैं. अब इसे पाप नहीं माना जा सकता.” इस बीच, केरल कांग्रेस सोशल मीडिया हेड वी टी बलराम ने कांग्रेस की केरल इकाई (केपीसीसी) डिजिटल सेल के प्रमुख पद से हटने की इच्छा जताई है. उन्होंने अभी तक अपना इस्तीफा नहीं दिया है, न ही पार्टी ने उन्हें पद से हटाया है. केपीसीसी अध्यक्ष सनी जोसेफ ने कहा कि वी टी बलराम को हटाने पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Thiruvananthapuram,Kerala

First Published :

September 06, 2025, 18:21 IST

homenation

B से बीड़ी-बिहार विवाद पर ऐक्शन, केरल कांग्रेस के सोशल मीडिया हेड का इस्तीफा

Read Full Article at Source