9 अरब की जूलरी चुराने वाले चोर एक हफ्ते में कैसे धराए? खिड़की पर मिला था बारीक सुराग

5 hours ago

France Crown Jewels Theft: उस गहने की कीमत भारतीय रुपये में 9 अरब के करीब है. एक मशहूर म्यूजियम में इस बेशकीमती चीज को रखा गया था लेकिन चोरों ने इसे उड़ा दिया. पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस ने जिस तरह से एक हफ्ते में दोनों चोरों को दबोचा उससे लग रहा है जैसे चुटकियों में सारा केस सुलझ गया. आखिर पुलिस ने बड़े आराम से तीनों संदिग्धों का पता कैसे लगा लिया? यह बहुचर्चित मामला फ्रांस के लूवर म्यूजियम का है. 

यहां सेंध लगाकर चोरों ने फ्रांस के आठ ऐतिहासिक मुकुट रत्नों को चुरा लिया था. इन तीनों मामलों में डीएनए जांच कारगर साबित हुई. हां, संग्रहालय में घुसे चोर खुद को तीस मार खां समझ रहे थे लेकिन जिस खिड़की को तोड़कर वे घुसे थे. जिस स्कूटर से भागे थे, वहां मिले डीएनए ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. 

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source