Last Updated:November 04, 2025, 12:32 IST
Haryana Sonipat Coach Murder Case: सोनीपत के गन्नौर में चुनावी रंजिश के चलते सुनील लंबू ने पूर्व क्रिकेट कोच रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में जुटी है, क्षेत्र में तनाव है.पूर्व क्रिकेट कोच रामकरण को तीन गोलियां मारीं गईं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई. घटना के दौरान वह अपनी बहू और पत्नी के साथ शादी में शामिल होने के बाजा रहे थे.
वार्ड-12 की पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत से चुनावी रंजिश के चलते पूर्व क्रिकेट कोच रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी हत्या का आरोप नगर पालिका के पूर्व कार्यवाहक चेयरमैन सुनील पर लगा है.
दरअसल, सोनीपत के गन्नौर में स्थित शास्त्री नगर में देर रात यह घटना हुई. आरोपी सुनील लंबू ने वार्ड-12 की पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपित ने रामकरण पर करीब तीन गोलियां चलाईं एक उनकी बाजू में और दो छाती में लगीं, जिससे उनकी मौत हो गई, हालांकि रामकरण ने ईलाज के दौरान दम तोड़ा और अब उसके परिजनों की शिकायत पर सुनील लंबू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि, आरोपी अब तक फरार है.
जानकारी के अनुसार, रामकरण शर्मा अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए कार से निकले थे. जब वह सिविल अस्पताल के पास पहुंचे, तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे सुनील लंबू ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटनास्थल से पुलिस ने तीन खाली कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी हैं.
रामकरण के बेटे अमित ने बताया कि उनते पिता रामकरण न केवल रणजी क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके थे, बल्कि वर्षों से गन्नौर में बच्चों को क्रिकेट कोचिंग दे रहे थे. क्षेत्र में उन्हें एक अनुशासित और सम्मानित कोच के रूप में जाना जाता था. उधर, हत्या के बाद गन्नौर में तनाव का माहौल है. पुलिस ने रामकरण के घर और आरोपी सुनील लंबू के आवास के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं.
वारदात से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट
वारदात से करीब डेढ़ घंटा पहले सुनील लंबू ने इंटरनेट मीडिया पर एक संदेश प्रसारित किया था, जिसमें उन्होंने लिखा कि उन्हें किसी ने जान से मारने की धमकी दी है. हालांकि, इस संदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि धमकी किसने दी थी. हालांकि संदेश पर एक शख्स ने उसपर कटाक्ष भी किया. पुलिस उस संदेश की भी जांच कर रही है.
रामकरण की बहू से सुनील की पत्नी हारी थी चुनाव
बताया जा रहा है कि सुनील लंबू पूर्व में वार्ड नंबर 12 से पार्षद रहे हैं और नगर पालिका के उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत रहे. हालिया चुनाव में उनकी पत्नी को इसी वार्ड से रामकरण की बहू पार्षद सोनिया शर्मा ने हराया था. उसी रंजिश के चलते दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था. एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि रामकरण नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या की गई है. सुनील लंबू नाम के शख्स पर हत्या का आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Sonipat,Sonipat,Haryana
First Published :
November 04, 2025, 12:32 IST

                        5 hours ago
                    
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        
 
 
        